क्या आपके पास सिर्फ 1 लाख रुपये हैं
बिजनेस शुरू करने के लिए तो तेजी और डिमांड की कभी न कमी आने वाले बिस्कुट मेंकिंग के बिजनेस को कैसे किया जाए समझ लीजिए. खपत और रिटर्न की गारंटी के चलते इस कारोबार के लिए फंड जुटाना मुश्किल नहीं है. सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको आसानी से लोन भी मिल जाएगा. इस तरह के बिस्कुट, केक, चिप्स या ब्रेड बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए प्लांट लगाने के लिए जगह, लो कैपसिटी मशीनरी और रॉ मैटेरियल में निवेश करना होगा. (
ये भी पढ़ें: ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान)
बिस्कुट प्लांट का खर्च-
वर्किंग कैपिटल: 1.86 लाख रुपये
इसमें रॉ-मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट और वर्कर सैलरी, पैकिंग और किराया आदि का खर्च शामिल है.
फिक्स्ड कैपिटल: 3.5 लाख रुपये
इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है.
कुल लागत: 5.36 लाख रुपये
यानी 5.36 लाख रुपये की लागत से बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. इसमें अपनी जेब से सिर्फ 90 हजार रुपये लगाकर बाकी रकम टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के टर्म पर जुटाई जा सकती है.
जमा-खर्च का लेखा-जोखा (सालाना/रुपये)
>> प्रोडक्शन कॉस्ट: 14.26 लाख रुपये
>> टर्न ओवर: 20.38 लाख रुपये
>> ग्रॉस प्रॉफिट: 6.12 लाख रुपये
>> लोन का ब्याज: 50 हजार रुपये
>> इनकम टैक्स: 13-15 हजार रुपये
>> अन्य खर्च: 70-75 हजार रुपये
>> नेट प्रॉफिट: 4.60 लाख रुपये
>> मंथली इनकम: 35-40 हजार रुपये
38 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से डेढ़ साल में पूरा इन्वेस्टमेंट निकल सकता है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Business opportunities, How to start a business, Mudra loan scheme, New Business Idea, Starting a business
FIRST PUBLISHED : February 10, 2019, 12:37 IST