ईपीएफओ ने ट्वीट कर ईपीएफ ट्रांसफर के बारे में बताया है.
नई दिल्ली. एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने यूजर्स की सुविधा के लिए हाल के वर्षों में अपनी सभी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर दिया है. ऑनलाइन नॉमिनेशन से लेकर नया यूएएन (UAN) नंबर बनाने तक इसकी सभी सेवाएं ऑनलाइन हो गईं हैं. अगर यूजर्स एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड अकाउंट (EPF Account) से पैसे भी निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑर्गेनाइजेशन के लोकल ऑफिस जाने की या कहीं भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. ईपीएफओ ने यह सुनिश्चित किया है कि आपको उसकी सभी सेवाएं ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हों.
ईपीएफ मेंबर्स अधिकतर काम ऑनलाइन कर सकते हैं. आप अपने ईपीएफओ केवाईसी को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. अपने ईपीएफओ बैलेंस की जांच कर सकते हैं और अपना ईपीएफ दावा ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. साथ ही ईपीएफ मेंबर्स अपने ईपीएफ अकाउंट की रकम भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. ईपीएफओ ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.
ये भी पढ़ें – EPFO News: नौकरीपेशा के लिए बड़ी खबर, ईपीएफ जमा पर मिलेगा 8.1 फीसदी ब्याज
यूट्यूब पर अपलोड किया वीडियो
अगर आपने अभी-अभी जॉब बदली है और आप अपने पीएफ को अपनी पिछली कंपनी से अपने मौजूदा एंप्लॉयर को स्थानांतरित करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने ट्वीट किया है कि ईपीएफ अकाउंट की रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करें. आप घर बैठे अपना ईपीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं. ऑर्गेनाइजेशन ने ट्वीट के साथ यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आप आसानी से अपना ईपीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं.
How to transfer EPF online.#EPFO #EPF #PF #SocialSecurity #Employees @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @MIB_India @PIB_India @PIBHindi @mygovindia @AmritMahotsav @PTI_News @airnewsalerts https://t.co/iS5DYCzG2w
— EPFO (@socialepfo) May 23, 2022
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
.
Tags: Business news in hindi, EPF, Epfo, Provident Fund
Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की जद्दोजहद तेज, 100 फीट नीचे फंसी बच्ची, आर्मी ने संभाला मोर्चा, PHOTOS
‘आदिपुरुष’ के 5 डायलॉग्स सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, क्या आपने सुने हैं?
Hit Flop Sisters: बड़ी बहन को देख 7 एक्ट्रेस ने ली बॉलीवुड में एंट्री, किसी की हालत पस्त तो कोई चली जबरदस्त