नई दिल्ली. EPFO News : अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी छोड़कर किसी दूसरी कंपनी में नई जॉब शुरू करते हैं तो आपको अपने ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में नौकरी छोड़ने की तारीख (Date of Exit) को अपडेट करना होगा. नौकरी छोड़ने की डेट आप दो महीने तक अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ ने ऑनलाइन ही घर बैठे इसे अपडेट करने की सुविधा शुरू की है.
एक ट्वीट में EPFO ने इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में एक्जिट डेट (Date of Exit) अपडेट करने का पूरा तरीका बताया गया है. EPFO का कहना है कि अगर आप किसी दूसरी कंपनी में नौकरी जॉइन करते हैं और पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer) कराना चाहते हैं तो उससे पहले पुरानी कंपनी से नौकरी छोड़ने की तारीख को EPF अकाउंट में अपडेट करना होगा.
मोबाइल का आधार से जुड़े होना जरूरी
तारीख अपडेट करने की यह सुविधा आधार से जुड़े मोबाइल नंबर (Aadhar Linked Mobile) पर आए ओटीपी से मिलती है. इसलिए यह सुविधा वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने अपना यूएएन एक्टिवेट किया है और यूएएन को आधार से लिंक कराया है. मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा तो ईपीएफ का ओटीपी उसी नंबर पर जाएगा.
ये है पूरी प्रक्रिया (How To Updat Exit Date)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Epfo, EPFO account