नई दिल्ली. देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में कई वेतनभोगी लोगों को फिर से वित्तीय परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. साल 2021 में एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पीएफ अकाउंट होल्डर्स को दूसरी बार नॉन-रिफंडेबल कोविड-19 एडवांस (Covid-19 Advance) का लाभ उठाने की अनुमति दी थी. इससे पहले ईपीएफ मेंबर्स के लिए केवल वन-टाइम एडवांस उपलब्ध था.
साल 2020 में शुरू की गई थी सुविधा
इस सुविधा को पहली बार साल 2020 में मार्च के महीने में शुरू किया गया था. इसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना यानी पीएमजीकेवाई (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के अंतर्गत शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में पैसे की है कमी, इस कार्ड से बिना किसी चार्ज के हर ट्रांजैक्शन को 3 किस्त में बदलें
क्या है ईपीएफओ कोविड-19 एडवांस का नियम
पीएफ सब्सक्राइबर्स को तीन महीने की मूल सैलरी (बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता यानी DA) या उनके पीएफ अकाउंट में जमा राशि का 75 फीसदी तक की रकम (जो भी कम हो) निकालने की अनुमति दी गई है, जिसे वापस करने की जरूरत नहीं है. अगर पीएफ सब्सक्राइबर्स चाहें तो कम राशि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
EPFO पोर्टल के जरिए कोविड-19 एडवांस के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
>> ईपीएफओ की यूनिफाइड पोर्टल (https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface) के मेंबर इंटरफेस में लॉग इन करें.
>> अब ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और क्लेम (फॉर्म-31,19,10C, 10D) पर क्लिक करें.
>> अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 अंक को डालें और वेरिफाई करें.
>> फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक करें.
>> अब आउटब्रेक ऑफ पेंडेमिक (कोविड-19) को सलेक्ट करें.
>> आपको जितनी अमाउंट की जरूरत है, उसे डालें.
>> अब बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
>> Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और ओटीपी को डालें.
>> इस तरह आपका क्लेम सब्मिट हो जाएगा और 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gold Price: सोना हुआ 390 रुपये महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल
UMANG ऐप के जरिए कोविड-19 एडवांस के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
>> उमंग ऐप में लॉग इन करें.
>> ईपीएफओ सेलेक्ट करें.
>> अब ‘एम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विस’ सेलेक्ट करें.
>> इसके बाद ‘रेज क्लेम’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
>> अपना UAN डिटेल्स दर्ज करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करने के लिए ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
>> ओटीपी दर्ज करें और लॉग इन करने के बाद अपने बैंक अकाउंट के अंतिम 4 डिजिट दर्ज करें और ड्रॉप डाउन मेनू से मेंबर आईडी चुनें और ‘प्रोसीड फॉर क्लेम’ पर क्लिक करें.
>> यहां आपको अपना पता दर्ज करना होगा. सही डिटेल्स दर्ज करने के बाद ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें.
चेक इमेज अपलोड करें.
>> इस तरह आपका क्लेम सब्मिट हो जाएगा और 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, COVID 19, EPF Advance, Epfo, EPFO account