नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में उसके मुनाफे में 34 फीसदी की गिरावट आई है. मनीकंट्रोल के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका सकल शुद्ध मुनाफा 3,061 करोड़ रुपये था जो समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 2,019 करोड़ रुपये रह गया.
कंपनी को मार्च तिमाही में 1.07 लाख करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में प्राप्त आय 85,755 करोड़ रुपये से 24.2 फीसदी अधिक है. कंपनी की लागत 81,717 करोड़ रुपये से 28 फीसदी बढ़कर 1.05 लाख करोड़ पहुंच गई है. पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का सकल शुद्ध लाभ 32 फीसदी की गिरावट के साथ 7,294 करोड़ रुपये रहा. जबकि कुल आय 38 फीसदी बढ़कर 3,76,565 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- ITC Q4 results: नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 4,195 करोड़ रुपये पर पहुंचा, अनुमानों पर खरा
ऑपरेटिंग मार्जिन घटा
मार्च तिमाही के लिए कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 4.46 फीसदी से तेज गिरावट के साथ 1.57 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन 7.19 डॉलर प्रति बैरल था. वहीं, इससे पिछले साल ये 3.86 डॉलर प्रति बैरल रहा था. ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी का अनुमान था कि उसे 1.13 लाख करोड़ रुपये की आय प्राप्त होगी और 1,375 करोड़ रुपये के मुनाफा होगा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 14 रुपये के लाभांश की घोषणा की है.
कंपनी का बयान
एचपीसीएल ने कहा है कि एलपीजी की 7.7 मिलिटन टन की रिकॉर्ड बिक्री के साथ ही कंपनी अब भी भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनर है. कंपनी ने कहा कि एविएशन सेक्टर में तेजी आने से एटीएफ की बिक्री में 30 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने बताया है कि उसे एयरफोर्स से 5 साल के लिए जेट फ्यूल सप्लाई करने का टेंडर मिला है. इसके अलावा वाइजाग में कंपनी की रिफाइनरी मैकेनिकल कंप्लीशन के स्टेज में है. वाइजाग रिफाइनरी की क्षमता को 8.33 मिलियन टन से बढ़ाकर 15 मिलियन टन किया जा रहा है. एचपीसीएल ने वित्त वर्ष 22 की अंतिम तिमाही में घरेलू बाजार में 10.26 मिलियन ईंधन बेचा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 9.83 मिलियन टन था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oil marketing companies