नई दिल्ली. रोजगार देने के मामले में साल 2021 के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Jobs in IT Sector) सबसे आगे रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में आईटी सेक्टर में अब तक 14,97,501 लोगों की भर्तियां हो चुकी हैं. आई सेक्टर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने सबसे ज्यादा लोगों को जॅब्स दीं. इस साल अब तक टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 5.06 लाख से ज्यादा पहुंच गई है.
एक्सिस बैंक के प्राइवेट बैंकिंग बिजनेस बरगंडी प्राइवेट ( Burgundy Private) और हुरुन इंडिया (Hurun India) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में आईटी सेक्टर के बाद सबसे ज्यादा भर्तियां वित्तीय सेवा क्षेत्र (Financial Services Sector) में देखने को मिली. इस सेक्टर में इस साल अब तक 10,36,605 नए कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Scheme: अगले सप्ताह आएगी पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त, कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?
साल 2021 में किस सेक्टर में कितनी हुईं नियुक्तियां?
फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे अधिक लोगों को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने नौकरी दी. इस साल एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या 1,20,116 हो गई है. ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर ने इस दौरान 5,57,191 लोगों को रोजगार दिया. इस सेक्टर में सबसे ज्यादा भर्तियां मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) ने की. हेल्थकेयर सेक्टर (Healthcare Sector) चौथा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर बना, जिसमें इस साल 5,40,686 लोगों की नियुक्ति हुई.
ये भी पढ़ें – तत्काल छुट्टी पर भेजे गए CEO Vishal Garg! वीडियो कॉल पर ही निकाल दिए थे 900 कर्मचारी
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा को मिली जॉब
कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर्स में इस साल अब तक 5,25,145 लोगों को नौकरियां मिलीं और यह पांचवे स्थान पर रहा. इसके बाद सर्विसेज सेक्टर में 5,01,818 लोगों को, टेलीकम्युनिकेशन में 3,44,199 को, कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में 3,29,785 नई भर्तियां, मेटल्स एंड माइनिंग में 2,38,567 को और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सेक्टर में 1,92,742 लोगों को इस साल जॉब दिया.
ये भी पढ़ें – 50 करोड़ से ज्यादा के विदेशी लेन-देन के लिए LEI देना जरूरी, RBI ने बनाया नियम
टॉप-500 कंपनियों की वैल्यू जीडीपी से ज्यादा हुई
हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के बावजूद वैल्यूएशन के लिहाज से भारत की टॉप 500 कंपनियों में इस साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. इन सभी 500 कंपनियों की कुल वैल्यू करीब 228 डॉलर है. इनकी वैल्यू वित्त वर्ष 2021 की भारत की जीडीपी से भी अधिक है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से 200 कंपनियों की मार्केट वैल्यू इस साल दोगुना हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank news, Business news in hindi, Employment News, Employment opportunities, IT sector, Job news
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले