होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: हैदराबाद के लिए आईआरसीटीसी का शानदार एयर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC Tour Package: हैदराबाद के लिए आईआरसीटीसी का शानदार एयर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

ऐतिहासिक स्मारक चारमीनार हैदराबाद में स्थित है. (फोटो-न्यूज18तेलगु)

ऐतिहासिक स्मारक चारमीनार हैदराबाद में स्थित है. (फोटो-न्यूज18तेलगु)

IRCTC Air Tour Package: 4 रात और 5 दिन के एयर टूर पैकेज के लिए यात्रा 6 अक्टूबर, 2022 को लखनऊ से शुरू होगी. इस पैकेज का ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हैदराबाद के लिए शानदार एयर पैकेज लॉन्च किया है. 4 रात और 5 दिनों का किफायती एयर पैकेज आपको हैदराबाद की भरपूर सैर कराएगा. इस पैकेज के तहत आपकी यात्रा लखनऊ से 6 अक्टूबर, 2022 को शुरू होगी और 10 अक्टूबर, 2022 को खत्म होगी.

इस एयर पैकेज के तहत मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, रामोजी फिल्म सिटी, गोलकोंडा फोर्ट, चारमीनार आदि घुमाया जाएगा. पैकेज के तहत आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. बता दें कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला में है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,850 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 27,700 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 34,590/ रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 24,200 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 22,720 रुपये खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें- IRCTC Air Tour Package: तिरुपति से मदुरै तक, आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Hyderabad Tour Along With Mallikarjuna Jyotirlinga & Ramoji Film City
डेस्टिनेशन कवर- हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और रामोजी फिल्म सिटी
टूर की अवधि- 5 दिन/4 रात
टूर डेट- 6 अक्टूबर, 2022
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
क्लास- कंफर्ट
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
स्टेशन/प्रस्थान का समय- लखनऊ एयरपोर्ट/10:05 पूर्वाह्न

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Charminar, Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें