अब बैंक ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा
नई दिल्ली. देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI Bank ने Fixed Deposit की दरों में बदलाव किया है. इसी रेस में देश की बड़ी लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भी शामिल हो गया है. बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर सिलेक्टेड टेन्योर के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. यानी अब बैंक ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई दरें 18 अक्टूबर से लागू हैं. अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसके अलावा बैंक 30 सितंबर को ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ स्कीम भी लॉन्च की है.
बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर बढ़ाए हैं. अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर 3.00% से लेकर 6.10% तक ब्याज मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक में जमा के लिए उच्चतम ब्याज दर 3 साल, 1 दिन से लेकर 5 साल तक की परिपक्वता अवधि के लिए 6.20 फीसदी होगी.
जानिए FD पर अब कितना ब्याज मिल रहा
7 से 29 दिन – 3.50%
30 से 60 दिन – 3.50%
60 से 90 दिन 3.75%
91 से 184 दिन – 4.25%
185 दिन से लेकर 1 साल तक 5%
1 साल से लेकर 2 साल तक – 5.80%
2 साल से लेकर 3 साल तक – 6%
3 साल से लेकर 5 साल तक – 6.20%
5 साल से लेकर 10 साल तक – 6.10%
Kotak Mahindra Bank FD Rates
कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य नागरिकों को सालाना 2.50 पर्सेंट से 6.20 पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 3.00 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज देता है. यह 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट है.
ये भी पढ़ें: Salary Hike: स्पाइसजेट ने पायलटों के वेतन में किया इजाफा, नवंबर से मिलेगी डबल सैलरी
कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिनों से 14 दिन की एफडी पर 2.50 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा. वहीं 15 से 30 दिन की एफडी पर अब बैंक 10 बेसिस प्वाइंट अधिक 2.75 पर्सेंट का ब्याज देगा. दूसरी और कोटक महिंद्रा बैंक 31 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट ,23 महीने की एफडी पर 6.2 पर्सेंट और 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा. जबकि ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 3.75 पर्सेंट और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट का ब्याज देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Earn money, FD Rates, ICICI bank, Kotak Mahindra Bank, Money Making Tips
हनीमून छोड़ सीरीज खेलने पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर भी नहीं मिलेगा मौका!
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने से पहले कई बार 16 शृंगार कर चुकी हैं कियारा आडवाणी, शादी से पहले एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक चर्चे में
PHOTOS: चांदी जैसा चमकदार नदी का पानी! हवा में तैरती हुई नाव... विदेश नहीं भारत का ही है ये नजारा, देखें तस्वीरें