नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें बढ़ाने के बाद अब बैंक रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने लगे हैं. इससे इन निवेश साधनों के निवेशकों को फायदा मिलने लगा है. इसी कड़ी में अब प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने आरडी (RD) की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
रिजर्व बैंक ने इसी महीने रेपो रेट और सीआरआर में अचानक बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. इससे एक तरफ जहां कर्ज महंगा हो गया, वहीं दूसरी ओर निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलने लगा. पहले बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई और अब आरडी की बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 94 साल पुराने इस बैंक ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
20 बेसिस प्वॉइंट तक वृद्धि
आईसीआईसीआई बैंक 6 महीने के आरडी पर 3.5 फीसदी और 9 महीने के आरडी पर 4.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. 12-24 महीने के आरडी पर बैंक ने ब्याज दर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. यह अब 5 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी हो गया है. इसी तरह 27 से 36 महीने की आवर्ती जमा पर ब्याज दर को 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ा कर 5.4 फीसदी कर दिया गया है.
वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज
3 साल से लेकर 5 साल तक की जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.6 फीसदी कर दी गई है. इसमें 15 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई है. 5 साल से 10 साल तक के आरडी अब बैंक 5.6 फीसदी की बजाय 5.75 फीसदी ब्याज देगा. वरिष्ठ नागरिकों को सभी आवर्ती जमाओं पर आधा फीसदी यानी 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की नई दरें 21 मई से प्रभावी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- SBI YONO App: डिजिटल माध्यम से देगा 35 लाख तक लोन, ब्रांच जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
रेकरिंग डिपॉजिट उन निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प है जो एकमुश्त की बजाय हर महीने निवेश करने में सक्षम हैं. आईसीआईसीआई बैंक के आरडी में निवेशक न्यूनतम हर महीने 500 रुपये जमा कर सकते हैं. ज्यादातर बैंकों की आरडी की न्यूनतम मैच्योरिटी पीरियड 6 महीने और अधिकतम 10 साल होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank interest rate, ICICI bank, Interest rate of banks, Interest Rates