नई दिल्ली. अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Chennai Super Kings ICICI Bank Credit Card) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ पार्टनरशिप में बुधवार को यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Card) लॉन्च किया. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.
आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से इस क्रेडिट कार्ड का ऐलान किया गया है. बैंक ने कहा है कि इसे सीएसके के फैंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कहा गया कि इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए खेल प्रशंसक अपनी टीम के साथ कनेक्ट करने के अलावा इस कार्ड पर उपलब्ध फीचर्स का भी लाभ उठा पाएंगे.
Presenting the #CSKICICIBankCreditCard!! Show your #Yellove & roar for the #SuperKings with the privilege-packed card! You get a host of privileges including a meet and greet with select players!
Visit: https://t.co/bjXEs1g6Ge#WhistlePoduWithICICIBankCreditCard@ChennaiIPL pic.twitter.com/P22OF3Key3— ICICI Bank (@ICICIBank) March 23, 2022
कार्ड के फीचर्स
>> क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को 2000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स का ज्वाइनिंग और रिनुअल गिफ्ट मिलेगा जिसे सीएसके मर्चेंडाइज के साथ रिडीम किया जा सकता है.
>> सीएसके मैचों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री टिकट
>> टॉप स्पेंडर को खिलाड़ियों द्वारा ऑटोग्राफ के साथ यादगार वस्तुओं को हासिल करने का मौका
>> चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का मौका
>> टीम के अभ्यास सत्र में भाग लेने का अवसर
>> चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दिनों में सभी रिटेल खर्चों पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट्स
>> अन्य दिनों में सभी रिटेल खर्चों पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट्स
>> डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस की सुविधा
>> एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cashback Offers, Credit card, ICICI bank