नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एसबीआई (SBI) और केनरा बैंक (Canara Bank) के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी सावधि जमा (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों (Interest Rates) में बदलाव किया है. FD की नई ब्याज दरें 20 जनवरी 2022, आज, से प्रभावी होंगी.
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक अब 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.50 फीसदी और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 91 दिनों से 184 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD के लिए 3.5 प्रतिशत, और 185 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि वाली FD के लिए 4.40 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. एक साल से 389 दिनों की एफडी पर बैंक 5 फीसदी की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें – सोने-चांदी ने आज लगाई छलांग, चेक करें कितने पर पहुंच गया 10 ग्राम गोल्ड
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. यह पांच साल की एफडी के लिए 5.45 प्रतिशत की पेशकश भी कर रहा है, जिस पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स का लाभ लिया जा सकता है.
Senior Citizen fixed deposit rates: आईसीआईसीआई बैंक आम लोगों की तुलना में अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दर देता है. इसके तहत अब 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 3 प्रतिशत और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 91 दिनों से 184 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD के लिए 4 प्रतिशत, और 185 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि वाली FD के लिए 4.90 प्रतिशत, एक साल से 389 दिनों तक की FD पर 5.50 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है.
ये भी पढ़ें – तीन दिनों में 1800 अंक क्यों गिरा शेयर बाजार, जानिए कब रहेगी ये मंदी
Golden Years FD Rates : प्रति वर्ष 0.50 प्रतिशत की मौजूदा अतिरिक्त दर से अधिक, रेजिडेंट वरिष्ठ नागरिक (Resident Senior Citizen) ग्राहकों को 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. योजना की अवधि के दौरान नई और रीन्यूल दोनों तरह के डिपॉजिट्स पर इस दर की पेशकश की गई है. आवेदन की अवधि 20 मई, 2020 से 8 अप्रैल, 2022 तक है.
Penalty on premature withdrawal : आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ब्याज की गणना उस समय की प्रभावी दर पर की जाएगी, जब जमा राशि बैंक में रखी गई थी या जमा की अनुबंधित दर, जो भी कम हो. इसके साथ ही यदि कोई पेनल्टी होगी, तो वह वसूल की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, FD Rates, ICICI bank