आधार कार्ड (Aadhaar Card)
नई दिल्ली. आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar card) महत्वपूर्ण दस्तावेजाें में से एक है. सभी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन हम से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर लगी फोटो से खुश नहीं रहते. कई बार तो लोगों का मजाक भी उड़ जाता है. अगर आप भी उनमें से हैं जो आधार कार्ड में लगी फोटो से खुश नहीं है और उसे बदलवाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप आसानी से फोटो को बदल सकते हैं.
UIDAI फोटो अपडेट का देता है परमिशन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डधारकों को आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो को अपडेट करने की अनुमति देता है. यहां हम आपको आधार कार्ड में अच्छी फोटो लगवाने का आसान तरीका बता रहे हैं. कार्डधारक अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र जाकर ऐसा कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है प्रोसेस…
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: केवल ₹914 में बुक करें फ्लाइट टिकट, एयरलाइंस कंपनियां दे रही मौका, जानें रूट्स समेत डिटेल
ये है आधार कार्ड में फोटो बदलवाने का प्रॉसेस
1. सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
2. इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करना होगा.
3. अब आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल लेगा.
4. अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा.
5. अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी शुल्क के रूप में 25 रुपये+जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर देगा.
6. आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी देगा.
7. आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं.
8. आधार कार्ड फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
.
Tags: Aadhaar, Aadhaar Card, Aadhaar users, Business news in hindi
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक