नई दिल्ली. जनधन खाता (Jan Dhan Bank Account) खाताधारकों को अपने खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं करवाने पर ग्राहकों को मिलने वाली कई सुविधाओं को रोक दिया जाता है. जनधन खाता जीरो बैलेंस बचत खाता होता है. इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती है.
जनधन खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड (rupay debit card) दिया जाता है, जिसमें 1 लाख रु का एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलता है. अगर कोई खाताधारक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराता है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा इस अकाउंट पर खाताधारक को 30000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस (Jandhan accidental death insurance) कवर भी मिलता है. यह भी बैंक अकाउंट से आधार लिंक होने पर ही मिलता है. इसके अलावा खाता धारक को जनरल इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा मिलती है. लेकिन, इन सभी लाभ का फायदा उठाने के लिए आपको अपने जनधन खाते को आधार से लिंक करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jandhan account, Personal finance, Pm Jandhan