देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस वजह से ऑक्सीजन (Oxygen) की मांग बहुत बढ़ गई है और इसकी किल्लत भी शुरू हो गई. वहीं, फर्टिलाइजर कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड यानी इफको (IFFCO) ने गुरुवार को कहा कि पारादीप (ओडिशा) में स्थापित किया जा रहा उसका चौथा ऑक्सीजन प्लांट 15 जून तक चालू हो जाएगा. वहां से राज्य और उसके आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों को आक्सीजन की मुफ्त सप्लाई की जा सकेगी.
इफको लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रही है. इन चार प्लांट से लगभग 610 घन मीटर प्रति घंटे ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में दो प्लांट और गुजरात में एक प्लांट 30 मई तक शुरू हो जाएगा.
इफको ने एक बयान में कहा, उसने ओडिशा के पारादीप में चौथा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का आदेश दिया है. इस नए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 150 घन मीटर प्रति घंटा की होगी. इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू एस अवस्थी ने अलग से ट्वीट किया, ''यह प्लांट 15 जून तक शुरू हो जाएगा.''
ऑक्सीजन की जमाखोरी को रोकने के लिए इफ्को से लिए जाने वाले सिलिंडर के लिए एक सुरक्षा राशि ली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 06:01 IST