नई दिल्ली. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपको देर-सबेर मौका दे सकती है. इसमें न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है बल्कि जॉब सिक्योरिटी भी होती है. रेलवे पदों को भरने के लिए समय-समय पर लगातार नौकरियां निकालती रहती है. एग्जाम देकर आप रेलवे में नौकरी पा सकते हैं.
दरअसल, भारतीय रेलवे में 1.49 लाख एंट्री लेवल के पद खाली पड़े हैं. इसमें उत्तर रेलवे जोन में सबसे ज्यादा 19183 पद खाली पड़े हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने सांसद महेश बाबू के सवाल के जवाब में लोकसभा में लिखित रूप में यह जानकारी दी है.
लोकसभा सांसद महेश साहू ने पूछा था कि भारतीय रेल में कितने एंट्री लेवल के पद खाली हैं. साथ ही यह भी सवाल किया था कि कब तक इन पदों को भरा जाएगा. इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस समय तक 149688 एंट्री लेवल के पद खाली पड़े हैं.
पदों को भरने की प्रक्रिया जारी
रेल मंत्री ने कहा कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. पदों को परिचालन जरूरतों के मुताबिक मांग पत्रों की नियुक्ति के साथ भरा जाता है. उन्होंने बताया कि C और D ग्रेड पदों को रेलवे भर्ती बोर्ड एवं रेलवे क्षेत्रीय रेलवे के भर्ती प्रकोष्ठ के जरिये ओपन मार्केट में चयन के जरिये भरा जाता है.
इन जोन में भी पद खाली
रेल मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे के बाद साउथ सेंट्रल जोन में सबसे ज्यादा पद खाली हैं. यहां 17022 एंट्री लेवल पद खाली हैं. वेस्टर्न जोन में 15377 और वेस्ट सेंट्रल जोन में 11101 पद खाली हैं. ईस्टर्न जोन में 9774 एंट्री लेवल पद खाली पड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railways, Job opportunity