नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को रिमाइंडर (Income tax alert) जारी किया है. इसमें अनुसार जिन आयकरदाताओं के मामले जांच के दायरे में हैं, उन्हें 31 मार्च 2022 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी. कर विभाग ने करदाताओं को जारी नोटिस में दिए गए समय का पालन करने को कहा है.
इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया है कि “जिन करदाताओं के मामले जांच के दायरे में (Under scrutiny) हैं, उन्हें 31.03.2022 तक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ये एक जेंटल रिमाइंडर है!”
टैक्स विभाग ने ट्वीट किया, “आयकर विभाग द्वारा आपको भेजे गए नोटिस में आपसे जो भी जानकारी/विवरण मांगा गया है, उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित करें. नोटिस का पालन करने में विफल रहने पर रिकॉर्ड पर मौजूद जानकारियों के आधार पर बेस्ट जजमेंट असेसमेंट हो सकता है.”
ये भी पढ़ें – यह बैंक दे रहा है शानदार ब्याज दर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो और भी ज्यादा
अभी तक 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी
इनकम टैक्स इंडिया ने ये भी बताया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBTD) ने 2.09 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है.
कर विभाग के अनुसार, 2,07,27,503 मामलों में 65,938 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 2,30,566 मामलों में 1,17,641 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है. इसमें आकलन वर्ष (Assesment Year) 2021-22 के 1.70 करोड़ का रिफंड शामिल हैं, जो 34,202.31 करोड़ रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Income tax, Income tax notice
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें