नई दिल्ली. देश में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने को लेकर उलझन में फंसे रहते हैं. उन्हें ये ही स्पष्ट नहीं हो पात है कि उनके लिए आईटीआर (ITR) दाखिल करना जरूरी है भी या नहीं. बता दें कि टैक्स (Income Tax) का भुगतान करना और आईटीआर दाखिल करना दो अलग-अलग चीजें हैं. इसलिए लोगों को इसे एक नहीं समझना चाहिए. दोनों ही चीजों के नियम और प्रकिया अलग-अलग है. यहां कुछ बिंदु दिए गए हैं, जो आपके आईटीआर भरने या नहीं भरने की ऊहापोह को दूर करने में मदद करेंगे.
मूल छूट सीमा से अधिक कुल आय
अगर किसी व्यक्ति की कुल आय निवेश और खर्च में कटौती के विभिन्न विकल्पों का लाभ उठाने के मुकाबले मूल छूट सीमा से अधिक है तो उसे आईटीआर दाखिल करना होगा. ऐसे में आयकर कानून की धारा-80 सी, 80 सीसीडी, 80 डी, 80 टीटीए, 80 टीटीबी के तहत कटौती का लाभ उठाया जा सकता है. बता दें कि कटौती विकल्प होम लोन, जीवन बीमा प्रीमियम, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, ईपीएफ, पीपीएफ, एनपीएस खातों में योगदान, बैंकों से ब्याज, बच्चों के लिए ट्यूशन शुल्क के पुनर्भुगतान के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-
अब चीन के दुश्मनों से हाथ मिलाएगा भारत! ड्रैगन की नाक में दम करने वाले इस देश से शुरू होगी ट्रेड वार्ता
अलग मामलों छूट की सीमा अलग
जो लोग 60 वर्ष से कम आयु के हैं, वे हर साल 2.5 लाख रुपये की छूट सीमा के तहत आते हैं. चहीं, 60 से अधिक और 80 से कम उम्र के लोगों को प्रति वर्ष 3 लाख रुपये तक की आय कर टैक्स से छूट मिलती है. इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए यह छूट 5 लाख रुपये प्रति वर्ष है. कभी-कभी ऐसा होता है कि विभिन्न कटौती के आवेदन के बाद आय 2.5 लाख से नीचे आ जाती है. ऐसे मामलों में छूट की सीमा से इतर सकल आय होने के बावजूद टैक्स का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है.
ये भी पढ़ें-
नवरात्रि पर पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, कल से महिलाएं भी इन ट्रेनों में कर सकेंगी यात्रा
दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ के मामले में आईटीआर
सूचीबद्ध इक्विटी शेयरों और इक्विटी ओरिएंटेड यूनिट्स की बिक्री पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ आकलन वर्ष 2019-2020 के लिए कर मुक्त था, लेकिन लोगों को अभी भी आईटीआर दाखिल करने की जरूरत है. बता दें कि इस मामले में छूट धारा-10 (38) के तहत दी गई थी. मान लीजिए कि इस देश का नागरिक कर दायरे में नहीं आता है, लेकिन उसे देश के बाहर की संपत्ति में ब्याज मिल रहा है तो उसे आईटीआर दाखिल करना होगा. इसके अलावा अगर उस व्यक्ति के पास देश के बाहर किसी भी खाते के संबंध में हस्ताक्षर के अधिकार हैं तो भी उसे आईटीआर दाखिल करना होगा. यह उन लोगों पर भी लागू होता है जो भारत के बाहर किसी बैंक में हस्ताक्षरकर्ता हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Filing income tax return, Income tax department, Income tax exemption, Income tax latest news, Income tax law, Income tax return
FIRST PUBLISHED : October 20, 2020, 19:40 IST