होम /न्यूज /व्यवसाय /IT Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 22 नवंबर तक टैक्सपेयर्स को भेजे ₹1.23 लाख करोड़, ऐसे चेक करें रिफंड स्टेटस

IT Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 22 नवंबर तक टैक्सपेयर्स को भेजे ₹1.23 लाख करोड़, ऐसे चेक करें रिफंड स्टेटस

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक रिफंड के तौर पर 1.23 लाख करोड़ रुपये टैक्सपेयर्स को लौटाए हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक रिफंड के तौर पर 1.23 लाख करोड़ रुपये टैक्सपेयर्स को लौटाए हैं.

IT Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 22 नवंबर तक 1.11 करोड़ से ज् ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 22 नवंबर तक 1.11 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1,23,667 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि रिफंड की है. यह आंकड़ा 1 अप्रैल 2021 से 22 नवंबर 2021 के बीच हुए रिफंड का है. इसमें से पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड 41,649 करोड़ रुपये था, जबकि कॉरपोरेट्स का टैक्स रिफंड 82,018 करोड़ रुपये था.

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा, ”सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 22 नवंबर 2021 के बीच  1.11 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1,23,667 करोड़ रुपये से ज्यादा की वापसी की है. 1,08,88,278 मामलों में 41,649 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 1,81,218 मामलों में  82,018 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है.”

    गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया था. यह वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी ज्यादा था.

    ये भी पढ़ें- Cryptocurrency- Shih Tzu ने निवेशकों को किया मालामाल! सिर्फ 2 घंटे में 1000 रुपये के बन गए ₹60 लाख

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट से चेक करें रिफंड स्टेटस-
    >> सबसे पहले वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा.
    >> यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
    >> लॉग इन के बाद आपको ई-फाइलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
    >> अब आप इनकम टैक्स रिटर्न्स को सलेक्ट करें
    >> इसके बाद में व्यू फाइल रिटर्न पर क्लिक करें.
    >> अब आपके आईटीआर की डिटेल्स दिख जाएगी.

    Tags: Income tax, IT refund, ITR

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें