2022 में भारत के अमीरों की लिस्ट में नौ नए चेहरे शामिल हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति 2022 में 25 अरब डॉलर बढ़कर 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. फोर्ब्स इंडिया ने यह जानकारी दी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुल संपत्ति में इस बढ़ोतरी की अहम वजह रही इन्फ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी द्वारा रिकॉर्ड-ब्रेकिंग गतिविधियां, जिन्होंने 2008 के बाद पहली बार अमीरों की टॉप लिस्ट के क्रम को बदल दिया.
वर्ष 2021 में अपनी संपत्ति को लगभग तीन गुना बढ़ाने के बाद गौतम अडानी ने वर्ष 2022 अपनी संपत्ति को दोगुना कर 150 अरब डॉलर तक पहुंचाया और भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए. इसके साथ ही कुछ समय के लिए वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी रहे. प्रतिशत और डॉलर दोनों के लिहाज से इस वर्ष सबसे अधिक लाभ हासिल करने वाले अडानी ने घोषणा की है कि वह अगले 10 सालों में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे, जिसका 70 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी में होगा.
वहीं, तेल और गैस से लेकर टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 88 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति 5 फीसदी कम हुई है.
सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी पहली बार शीर्ष तीन में शामिल हुए हैं. हालांकि उनकी कुल संपत्ति 6 प्रतिशत घटकर 27.6 अरब डॉलर रह गई है. वहीं कोविड-19 टीकों से बम्पर मुनाफे के एक और साल ने 21.5 बिलियन डॉलर के साथ वैक्सीन बिजनेसमैन व सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला को चौथे स्थान पर खड़ा कर दिया है.
अमीरों की लिस्ट में नौ नए चेहरे
इस साल देश के अमीरों की लिस्ट में नौ नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें तीन ऐसे शख्स हैं जो शेयर बाजार में आईपीओ लिस्टिंग के बाद शामिल हुए- इनमें पहला नाम हैं फाल्गुनी नायर, एक पूर्व बैंकर जो अपनी ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका को लिस्टेड कराने के बाद भारत की सबसे अमीर महिला बन गईं. दूसरा नाम है एथनिक कपड़े बनाने वाले रवि मोदी और तीसरे हैं शोमेकर रफीक मलिक, जिन्होंने दिसंबर 2021 में मेट्रो ब्रांड्स को सूचीबद्ध किया था.
फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट के तीन प्रमुख सदस्यों का इस वर्ष निधन हो गया
बजाज परिवार के बीमार मुखिया राहुल बजाज; राकेश झुनझुनवाला, जिन्हें अक्सर भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है, जिनकी अगस्त में अपनी नई एयरलाइन अकासा एयर लॉन्च करने के बाद मृत्यु हो गई थी और अब उनकी पत्नी रेखा कमान संभाल रही हैं; और कंस्ट्रक्शन मैग्नेट पालोनजी मिस्त्री, जिनके 54 वर्षीय बेटे साइरस मिस्त्री की सितंबर में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, परिवार के 14.2 बिलियन डॉलर को अब शापूर मिस्त्री देख रहे हैं.
फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में आनंद महिंद्रा की एंट्री
फोर्ब्स इंडिया की अमीरों की लिस्ट में वापस जगह बनाने वाले चार लोगों में आनंद महिंद्रा भी हैं, जिनकी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर चर्चा बटोरी थी. लिस्ट में 60 ऐसे शख्स हैं, जिनकी कुल संपत्ति में इजाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले इन लोगों को अपनी संपत्ति में गिरावट का सामना करना पड़ा था. वहीं, लिस्ट से बाहर होने वालों में विजय शेखर शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने One97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में भारी गिरावट देखी, जो फिनटेक पेटीएम की मूल कंपनी थी. शीर्ष 100 में जगह बनाने के लिए कटऑफ 1.9 अरब डॉलर था, जो पिछले साल के 1.94 अरब डॉलर के लगभग बराबर ही था.
.
Tags: Gautam Adani, Mukesh ambani