होम /न्यूज /व्यवसाय /EAC मेंबर संजीव सान्याल बोले- भारत में अगले कई साल रह सकता है 9% का GDP ग्रोथ रेट

EAC मेंबर संजीव सान्याल बोले- भारत में अगले कई साल रह सकता है 9% का GDP ग्रोथ रेट

पीएम की सलाहकार समिति के सदस्य संजीव सान्याल (फाइल फोटो)

पीएम की सलाहकार समिति के सदस्य संजीव सान्याल (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री की ईएसी के मेंबर संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) ने रविवार को कहा कि भारत कई सालों तक 9 फीसदी की इकोनॉमिक ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत की प्रति व्यक्ति आय केवल 2,200 अमेरिकी डॉलर
ग्लोबल साउथ में हाई जीडीपी ग्रोथ रेट को बनाए रखना महत्वपूर्ण
एडवांस देशों में भी ज्यादातर का कर्ज बहुत अधिक

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल (EAC to PM) के मेंबर संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) ने रविवार को कहा कि भारत कई सालों तक 9 फीसदी की इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) रेट हासिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि साल 2030 के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) को हासिल करने के लिए जरूरी है कि दुनिया लगातार हाई ग्रोथ रेट हासिल करे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सान्याल ने उदयपुर में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत पहली शेरपा (Sherpa) बैठक के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय केवल 2,200 अमेरिकी डॉलर है और यह कई सालों की हाई ग्रोथ रेट के बाद हासिल की गई है.

ये भी पढ़ें- भारत ने पहले पछाड़ा ब्रिटेन को अब जापान-जर्मनी की बारी! 2030 तक दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की तैयारी

ग्लोबल साउथ में हाई जीडीपी ग्रोथ रेट को बनाए रखना महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा, ”एसडीजी हासिल करने के लिए खासतौर से ग्लोबल साउथ में हाई जीडीपी ग्रोथ रेट को बनाए रखना महत्वपूर्ण है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह गरीबी के री-डिस्ट्रीब्यूटिंग से ज्यादा कुछ नहीं होगा.”

एडवांस देशों में ज्यादातर का कर्ज बहुत अधिक
सान्याल ने कहा, ”अपेक्षाकृत एडवांस देशों में भी ज्यादातर का कर्ज बहुत अधिक है. उनके लिए भी जीडीपी ग्रोथ का हाई लेवल बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण होगा.”

ये भी पढ़ें- मजबूत हो रही देश की वित्तीय प्रणाली, मूडीज ने कहा- राजस्व में और उछाल की उम्मीद

देश की जीडीपी ग्रोथ रेट  जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3% रही
गौरतलब है कि देश की जीडीपी ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी रही. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जीडीपी ग्रोथ रेट पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.4 फीसदी रही थी. विश्लेषकों का अनुमान था कि दूसरी तिमाही में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट अप्रैल-जून तिमाही के 13.5 फीसदी के मुकाबले आधी रहेगी.

Tags: Economic growth, GDP, GDP growth, India's GDP

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें