फिलहाल बैन रहेगा इंटरनेशनल फ्लाइट, सरकार ने 31 मार्च तक बढ़ाई रोक

कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है.
डीजीसीए (DGCA) ने शुक्रवार को बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन 31 मार्च तक जारी रहेगा .
- News18Hindi
- Last Updated: February 26, 2021, 8:15 PM IST
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन 31 मार्च तक जारी रहेगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर में यह जानकारी दी. इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था.
डीजीसीए के बयान में कहा गया है कि हालांकि इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट्स को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गो पर केस-टू-केस आधार पर अनुमति दी जा सकती है. हालांकि डीजीसीए ने कहा है कि यह बैन इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशन और विशेष अनुमति वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है. हालांकि, वंदे भारत अभियान और एयर बबल सिस्टम के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 27 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है.ये भी पढ़ें- IndianOil CitiBank Platinum Credit Card: अब हर साल फ्री में मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल-डीजल, जानिए कैसे
डोमेस्टिक फ्लाइट्स के परिचालन में तेजी
गौरतलब है कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स के परिचालन में लगातार तेजी आ रही है. भारतीय विमानन कंपनियों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स संचालन संख्या को कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले 70 से बढ़ाकर 80 फीसदी किया जा चुका है. विमानन कंपनियां कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले 70 फीसदी घरेलू यात्री उड़ानों का संचालन कर सकती हैं. घरेलू परिचालन पिछले साल 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरू हुआ और 30 नवंबर 2020 को इसने 2.52 लाख का आंकड़ा छू लिया था.
डीजीसीए के बयान में कहा गया है कि हालांकि इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट्स को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गो पर केस-टू-केस आधार पर अनुमति दी जा सकती है. हालांकि डीजीसीए ने कहा है कि यह बैन इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशन और विशेष अनुमति वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा.
— DGCA (@DGCAIndia) February 26, 2021
डोमेस्टिक फ्लाइट्स के परिचालन में तेजी
गौरतलब है कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स के परिचालन में लगातार तेजी आ रही है. भारतीय विमानन कंपनियों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स संचालन संख्या को कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले 70 से बढ़ाकर 80 फीसदी किया जा चुका है. विमानन कंपनियां कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले 70 फीसदी घरेलू यात्री उड़ानों का संचालन कर सकती हैं. घरेलू परिचालन पिछले साल 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरू हुआ और 30 नवंबर 2020 को इसने 2.52 लाख का आंकड़ा छू लिया था.