नई दिल्ली. देश के टॉप रिफाइनर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corp) के एक डायरेक्टर ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी अपनी इथेनॉल भंडारण क्षमता में 51 फीसदी की वृद्धि कर रही हैं क्योंकि सरकार ने साल 2025 तक गैसोलिन (Gasoline) के साथ बायो फ्यूल के मिश्रण को दोगुना कर 20 फीसदी तक करने का लक्ष्य रखा है.
तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है भारत
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है और अपनी 80% से अधिक मांग को पूरा करने के लिए विदेशी सप्लायर्स पर निर्भर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2070 तक नेट जीरो कॉर्बन इमिशन प्राप्त करने का संकल्प लिया है और सरकार इंडस्ट्री को ईंधन के स्वच्छ और रिन्यूएबल विकल्पों की तरफ जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
ये भी पढ़ें- Milk Price Hike: अमूल के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एसएसवी रामाकुमार ने एक एनर्जी कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत 31 मार्च को समाप्त होने वाले इस वित्तीय वर्ष में 10 फीसदी इथेनॉल मिश्रित गैसोलीन के लक्ष्य पूरा करने के बहुत करीब है.
बता दें कि पिछले साल भारत में तय किया गया है कि अब 2025 तक देश में 20 फीसदी तक इथेनॉल मिश्रित फ्यूल बिक्री का लक्ष्य हासिल किया जाएगा. अप्रैल 2023 से देश के कुछ हिस्सों में 20 फीसदी एथेनॉल मिश्रण वाले गैसोलिन की बिक्री भी शुरु हो जाएगी. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर से अनब्लेंडेड पेट्रोल (Unblended Petrol) पर 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्स प्रस्तावित किया है.
ये भी पढ़ें- NSE खोज रहा नया बॉस, देगा 8 करोड़ से भी ज्यादा का पैकेज, Apply करने के लिए यह योग्यता जरूरी
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास है 17.8 करोड़ लीटर इथेनॉल का भंडारण
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पास 17.8 करोड़ लीटर इथेनॉल का भंडारण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharat petroleum, Indian Oil