नई दिल्ली. प्रमुख रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने 2022-23 के लिए भारत के बैंकिंग सेक्टर के आउटलुक (Outlook) को ‘स्थिर’ से ‘सुधरता’ (Stable to Improving) कर दिया है. रेटिंग एजेंसी का मानना है कि देश के बैंकिंग सेक्टर को बेहतर क्रेडिट डिमांड और मजबूत बही-खाते की वजह से मदद मिली है.
एजेंसी ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ 10 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में बैंकों की ग्रॉस एनपीए (GNPA) अनुपात 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है.
इंडिया रेटिंग्स ने कहा, ‘‘हमने अगले वित्त वर्ष के लिए बैंकिंग सेक्टर के कुल आउटलुक को स्थिर से सुधरता कर दिया है. इस समय बैंकिंग सेक्टर की सेहत दशकों में सबसे अच्छी है. बैंकों की सेहत में सुधार 2019-20 में शुरू हुआ था और इसके 2022-23 में भी जारी रहने की उम्मीद है.’’
ये भी पढ़ें- AADHAR : सिर्फ एक मोबाइल नंबर से मंगा सकते हैं पूरे परिवार का आधार PVC कार्ड, आसान तरीके से ऐसे कर सकते हैं आवेदन
क्रेडिट डिमांड बेहतर रहने से बैंकिंग सेक्टर के आउटलुक अच्छा हुआ
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर के महत्वपूर्ण वित्तीय मानकों में सुधार जारी रहेगा. बैंकों के बही-खाते में सुधार और क्रेडिट डिमांड बेहतर रहने से बैंकिंग सेक्टर के आउटलुक अच्छा हुआ है. इंडिया रेटिंग्स का मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि के अवसर तलाशेंगे और उन्हें कर्ज की वसूली से लाभ होगा. उनका मुनाफा पिछले छह साल में सबसे ऊंचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank