नई दिल्ली. इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात (Exports) जनवरी, 2021 में 25.28 फीसदी बढ़कर 34.50 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, व्यापार घाटा यानी ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) जनवरी में बढ़कर 17.43 अरब डॉलर पहुंच गया. इस दौरान आयात (Imports) 23.54 फीसदी बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा.
पिछले साल जनवरी में व्यापार घाटा 14.49 अरब डॉलर था. मंत्रालय के मुताबिक, कुल मिलाकर निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 माह (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 46.73 फीसदी बढ़कर 335.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 228.92 अरब डॉलर था.
जनवरी, 2022 में सोने का आयात 40.52 फीसदी घटा
रिपोर्टिंग अवधि में आयात 62.65 फीसदी बढ़कर 495.75 अरब डॉलर रहा. वहीं व्यापार घाटा 159.87 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 75.87 अरब डॉलर था. आंकड़ों के अनुसार, सोने का आयात जनवरी, 2022 में 40.52 फीसदी घटकर 2.4 अरब डॉलर रहा. कच्चे तेल का आयात 26.9 फीसदी बढ़कर 11.96 अरब डॉलर रहा.
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण निर्यात रिपोर्टिंग महीने में क्रमश: 24.11 फीसदी, 95.23 फीसदी और 13.64 फीसदी बढ़ा. मूल्य के हिसाब से यह क्रमश: 9.2 अरब डॉलर, 4.17 अरब डॉलर और 3.23 अरब डॉलर रहा. हालांकि, दवाओं का निर्यात 1.15 फीसदी घटकर 2.05 अरब डॉलर रहा.
FY22 में 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर सकता है निर्यात
निर्यात संगठनों के महासंघ यानी फियो (Federation of Indian Export Organisations) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि जनवरी में आयात 23.54 फीसदी बढ़कर 51.93 अरब डॉलर रहा. यह चिंता का विषय है और इसका विश्लेषण करने की जरूरत है. वहीं, फियो के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि वृद्धि के मौजूदा स्तर को देखते हुए देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा.
ये भी पढ़ें- LIC IPO में भाग लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को इस तारीख तक पैन अपडेट करना होगा, वरना नहीं मिलेगा शेयर
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में सेवा निर्यात का अनुमानित मूल्य 26.91 अरब डॉलर रहा. यह पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 54.95 फीसदी अधिक है. आयात 60.32 फीसदी बढ़कर 15.83 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान सेवा निर्यात का मूल्य 25.31 फीसदी बढ़कर 209.83 अरब डॉलर रहा. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में इसी अवधि में यह 167.45 अरब डॉलर था.
आयात में भी इजाफा
रिपोर्टिंग अवधि में सेवा आयात 27.69 फीसदी बढ़कर 121.16 अरब डॉलर रहा. पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान यह 94.88 अरब डॉलर था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Export, Import-Export