होम /न्यूज /व्यवसाय /Forex Reserves: लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, गोल्ड रिजर्व में भी हुआ इजाफा

Forex Reserves: लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, गोल्ड रिजर्व में भी हुआ इजाफा

अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. (फोटो- न्यूज18)

अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. (फोटो- न्यूज18)

Foreign Exchange Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 अर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विदेशी मुद्रा भंडार में 3.03 अरब डॉलर की छलांग
FCA 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 509.01 अरब डॉलर पर
गोल्ड रिजर्व का मूल्य 31.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.027 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली. विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) के मोर्चे पर लगातार तीसरे सप्ताह अच्छी खबर मिली है. दरअसल, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ें- RBI Governor ने अर्थव्यवस्था को लेकर कह दी बड़ी बात, ब्याज का बोझ नहीं होगा कम, लेकिन…

2.66 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) 27 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 509.01 अरब डॉलर पर पहुंच गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

ये भी पढ़ें- RBI कैसे चुनता है सबसे सुरक्षित बैंक, क्‍यों इन्‍हें बचाने के लिए सबकुछ झोंक देती है सरकार, अभी कहां ज्‍यादा सेफ है आपका पैसा

गोल्ड रिजर्व में 31.6 करोड़ डॉलर का इजाफा
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य रिपोर्टिंग वीक में 31.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 44.027 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.478 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.23 अरब डॉलर हो गया.

Tags: Business news, Business news in hindi, Gold, RBI

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें