विदेशी मुद्रा भंडार में तेज उछाल, जानें 7 दिनों में कितना बढ़ा खजाना

विदेशी मुद्रा भंडार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई.
- भाषा
- Last Updated: March 6, 2021, 4:30 PM IST
नई दिल्ली. देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.554 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.865 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले इस मुद्राभंडार में पिछले कुछ सप्ताहों से निरंतर तेजी बनी हुई थी. विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme: सच होगा सस्ते घर का सपना, डीडीए इस दिन निकलेगा ड्रॉ, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
50.9 करोड़ डॉलर बढ़ा एफसीएरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) के बढ़ने की वजह से मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई. विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 50.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.615 अरब डॉलर हो गयीं। एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्ति भी शामिल होती हैं.
ये भी पढ़ें- महंगे LPG Cylinder से मिलेगी राहत! ऐसे बुक करें और पाएं 50 रुपये की छूट, आईओसी ने बताया तरीका
स्वर्ण भंडार हुआ मजबूत
आंकड़ों के अनुसार देश के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 17.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.421 अरब डॉलर हो गया. देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) में मिला विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.517 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार मामूली रूप से घटकर घटकर 5.001 अरब डॉलर रह गया.
इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.865 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले इस मुद्राभंडार में पिछले कुछ सप्ताहों से निरंतर तेजी बनी हुई थी. विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme: सच होगा सस्ते घर का सपना, डीडीए इस दिन निकलेगा ड्रॉ, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
ये भी पढ़ें- महंगे LPG Cylinder से मिलेगी राहत! ऐसे बुक करें और पाएं 50 रुपये की छूट, आईओसी ने बताया तरीका
स्वर्ण भंडार हुआ मजबूत
आंकड़ों के अनुसार देश के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 17.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.421 अरब डॉलर हो गया. देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) में मिला विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.517 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार मामूली रूप से घटकर घटकर 5.001 अरब डॉलर रह गया.