होम /न्यूज /व्यवसाय /भारत 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करेगा: एमएनआरई

भारत 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करेगा: एमएनआरई

   energy

energy

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने कहा है कि भारत 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हास ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली . नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने कहा है कि भारत 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करने के लिए तैयार है. इस महीने की शुरुआत में एमएनआरई ने फिक्की के साथ मिलकर दुबई एक्सपो 2020 में जलवायु एवं जैवविविधता सप्ताह में 6-8 अक्टूबर के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.

    इन कार्यक्रमों में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्धियों व महत्वाकांक्षाओं, उभरते क्षेत्रों और भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के अवसरों से संबंधित विषय शामिल थे. ये कार्यक्रम सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने आयोजित किया.

    बदलाव जरूरी 
    एमएनआरई, फिक्की और एसईसीआई के कार्यक्रम में बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि विश्व परिवर्तन के मुहाने पर है और जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदमों की आवश्यकता है. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि ऊर्जा बदलाव इस दिशा में पहला कदम होना चाहिए.

    यह भी पढ़ें- भारत का शेयर बाजार मार्केट वैल्यू के मामले में ब्रिटेन से आगे निकलने के करीब, Top-5 में हो सकता है शामिल

     2022 तक 40 फीसदी का लक्ष्य 
    सिंह ने कहा, ‘‘हमारी स्थापित क्षमता का 39 फीसदी हिस्सा पहले ही गैर-जीवाश्म आधारित स्रोतों से आता है. हम 2022 तक 40 फीसदी के लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने एक रोमांचक यात्रा शुरू की है और एसईसीआई 2030 तक 4,50,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता पूरा करने की दिशा में काम करना जारी रखेगा.’’

     प्रतिवर्ष 25 गीगावाट की वृद्धि  
    एक रिपोर्ट के मुताबिक,  भारत भी लगातार नवीकरणीय ऊर्जा की ओर अग्रसर हुआ है. नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की दृष्टि से भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है और सभी प्रमुख देशों में अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में सबसे तीव्र गति से वृद्धि कर रहा है. भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 136 गीगावाट है, जो इसकी कुल विद्युत क्षमता का लगभग 36 प्रतिशत है. वर्ष 2030 तक क्षमता वृद्धि का लक्ष्य 450 गीगावाट है जिसमें प्रतिवर्ष 25 गीगावाट की वृद्धि हो रही है.

    भारत ने फ्रांस के सहयोग से ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ की नींव रखी है. इसमें सम्मिलित करीब 121 देश ऊर्जा के जीवाश्म ईंधनों से इतर विकल्पों को अपनाने के लिए एकजुट हुए हैं. इस सौर गठबंधन की पहल पर वर्ष 2030 तक विश्व में सौर ऊर्जा के माध्यम से 1 ट्रिलियन वाट यानी 1000 गीगावाट ऊर्जा-उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.

    Tags: Energy minister, Energy Minister Harak Singh Rawat, International Energy Agency, Nuclear Energy

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें