होम /न्यूज /व्यवसाय /बड़े-बड़े बैंक डूब रहे आजकल, आपका भी अकाउंट तो होगा ही, जान लीजिए कैसे और कितनी सेफ है खून-पसीने की कमाई

बड़े-बड़े बैंक डूब रहे आजकल, आपका भी अकाउंट तो होगा ही, जान लीजिए कैसे और कितनी सेफ है खून-पसीने की कमाई

किस देश में कितनी मिलती है बैंक जमा पर सुरक्षा.

किस देश में कितनी मिलती है बैंक जमा पर सुरक्षा.

अमेरिका में बैंकों के डूबने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल है कि अगर बैंक डूब जाए तो उनके पैसों का क्या होगा? क्या आ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीते कुछ हफ्ते में ही अमेरिका के तीन बैंकों में लगा ताला.
563 अमेरिकी बैंक 2001 से अब तक डूब चुके हैं.
अलग-अलग देशों में एक लिमिट तक बैंक जमा सेफ होता है.

नई दिल्ली. अमेरिका में बीते कुछ हफ्ते में ही 3 दिग्गज बैंक डूब चुके हैं. एसवीबी फाइनेंशियल (SVB Financial Group) और सिल्वरगेट कैपिटल (Silvergate Capital Corp) के बाद अब सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) को भी न्यूयॉर्क स्टेट फाइनेंशियल रेगुलेटर्स ने बंद कर दिया है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) के अनुसार 2001 के बाद से अब तक 563 अमेरिकी बैंकों का पतन हुआ है. इन दिनों अमेरिका अचानक डूबे बैंकों ने 2008 के आर्थिक संकट की याद दिला दी है. बैंकिंग सिस्टम को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.

ऐसे वक्त में कई लोगों के मन में यह सवाल है कि अगर कोई बैंक डूबता भी है तो इसका ग्राहकों पर क्या असर होगा और उन्हें क्या मिलेगा? क्या आप जानते हैं कि बैंक के डूबने पर भी एक लिमिट तक आपका पैसा सेफ रहता है. जानें किस देश में कितनी मिलती है बैंक जमा पर सुरक्षा.

ये भी पढ़ें- RBI के शक्तिकांत दास को मिला ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का सम्मान, रघुराम राजन को भी मिल चुका है अवार्ड

भारत में 5 लाख तक की गारंटी देती है सरकार
भारत में बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब डीआईसीजीसी (DICGC) के तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. आसान भाषा में समझें तो जिस बैंक के अकाउंट में आपके पैसे जमा है और वह डूब जाता है तो 5 लाख रुपये की रकम आपको वापस मिलेगी, भले ही अकाउंट में जमा रकम 5 लाख से ज्यादा क्यों ना हो.

ये भी पढ़ें- Joint Bank FD में अगर एक खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो, क्या पैसा फंस जाएगा? बड़ा क्लियर है नियम

इन देशों में कितना सेफ है बैंक जमा

  • अमेरिका में 2.50 लाख डॉलर (करीब 2,06,91,950 रुपये) तक के जमा पर बीमा कवर मिलता है.
  • ब्रिटेन में बैंक ग्राहकों को 85,000 पौंड (करीब 84,73,070 रुपये) तक के जमा पर बीमा कवर मिलता है.
  • सिंगापुर में 75,000 सिंगापुर डॉलर (करीब 46,07,260 रुपये) तक की जमा राशि सेफ रहती है.
  • जापान में 1 करोड़ जापानी येन ( करीब 62,37,030 रुपये) तक की लिमिट सुरक्षित होती है.
  • चीन में लोगों को 5,00,000 युआन (करीब 60,02,420 रुपये) तक की जमा पर इंश्योरेंस कवर मिलता है.
  • ऑस्ट्रेलिया में 2,50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1,37,42,500 रुपये) तक की राशि पर सुरक्षा दी जाती है.
  • हांगकांग में बैंक ग्राहकों को 5 लाख हांगकांग डॉलर (करीब 52,73,075 रुपये) तक की जमा पर बीमा सुरक्षा मिलती है.
  • दक्षिण कोरिया में लोगों को जमा पर इंश्योरेंस की सीमा 5 करोड़ वॉन (करीब 31,54,735 रुपये) है.
  • मलेशिया में बैंक जमा पर 2.5 लाख रिंगिट (करीब 46,28,930 रुपये) तक बीमा कवर मिलता है.

Tags: Bank, Bank account, UK, USA

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें