होम /न्यूज /व्यवसाय /बैंक ऑफ बड़ौदा के निवेश वाली कंपनी का आएगा IPO, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा के निवेश वाली कंपनी का आएगा IPO, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

इस कंपनी का आएगा आईपीओ

इस कंपनी का आएगा आईपीओ

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के प्रवर्तन वाली कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance) ने आरंभ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के प्रवर्तन वाली कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये कोष जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आरंभिक दस्तावेज जमा करवाए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस आईपीओ का आकार 2,000-2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.

सेबी के पास जमा मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक इस निर्गम में 500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और प्रवर्तक एवं शेयरधारक 141,299,422 शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.

ओएफएस के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा 89,015,734 शेयरों की बिक्री करेगा जबकि कारमेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट इंडिया 39,227,273 शेयर की और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 13,056,415 शेयर की बिक्री करेगा. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों बाजारों में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है. इस कंपनी में बैंक ऑफ बड़ौदा की हिस्सेदारी 65 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: बॉम्बे डाइंग के प्रमोटर्स पर SEBI की सख्ती, नेस वाडिया पर दो साल की पाबंदी और 15.75 करोड़ का जुर्माना, जानिए वजह

इंडियाफर्स्ट लाइफ फॉर्च्यून प्लस प्लान
यह एक एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ, लिमिटेड प्रीमियम सेविंग्स प्लान है. यह पॉलिसी नियमित आय के माध्यम से जीवन बीमा (Life Insurance) और बचत के दोहरे लाभ प्रदान करती है. यह 1 माह से 60 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है, मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 80 वर्ष है. प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है और सर्वाइवल बेनिफिट प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत में शुरू होगा.

क्यों खरीदना चाहिए यह प्लान?
अपनी जरूरतों के हिसाब से उपलब्ध विकल्पों के साथ छोटी अवधि के लिए भुगतान करें और अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करें. घोषित नकद बोनस के साथ रेग्युलर गारंटीड सर्वाइवल बेनिफिट प्राप्त करें. घोषित होने पर नकद बोनस के साथ गारंटीड सर्वाइवल बेनिफिट जमा करने का अतिरिक्त विकल्प और उस पर अतिरिक्त ब्याज अर्जित करें.

Tags: Bank of baroda, Business news in hindi, IPO, SEBI

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें