नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Corona Crisis) की दूसरी लहर के बीच जहां निर्यात (Export) में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अप्रैल में बढ़े आयात (Import) के कारण व्यापार घाटे (Trade Deficit) में भी वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के मुताबिक, अप्रैल 2021 में देश का निर्यात अप्रैल 2020 के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़ा है. अप्रैल 2021 में भारत ने करीब 2.24 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया है. वहीं, अप्रैल 2020 में देश से सिर्फ 75.4 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था. हालांकि, अप्रैल 2020 के दौरान देश में हुए 1.27 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले अप्रैल 2021 में 3.37 लाख करोड़ रुपये का आयात हुआ है. इससे अप्रैल 2021 में देश का व्यापार घाटा 120 फीसदी बढ़ गया है.
अप्रैल 2021 में हुआ 1.13 लाख करोड़ का व्यापार घाटा
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल 2021 में करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये का व्यापार घाटा रहा, जो अप्रैल 2020 में 51.3 हजार करोड़ रुपये के व्यापार घाटे से 120.34 फीसदी अधिक है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते अप्रैल 2020 में निर्यात में 60.28 फीसदी की गिरावट आई थी. इस साल मार्च में निर्यात 60.29 फीसदी बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल कोरोना संक्रमण को थामने के लिए मार्च 2020 में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके चलते आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुईं थीं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से जंग में आगे आई यह कंपनी, भारत को 10 लाख डॉलर दान करने का ऐलान!
क्रूड ऑयल के आयात में हुई दोगुनी से ज्यादा बढ़ोतरी
अप्रैल 2020 में 465 करोड़ डॉलर यानी 34.5 हजार करोड़ रुपये के कच्चे तेल का आयात (Crude Oil Import) हुआ था. वहीं, इस साल अप्रैल 2021 में 1080 करोड़ डॉलर यानी 80 हजार करोड़ रुपये के क्रूड ऑयल देश में मंगाया गया. अप्रैल 2021 में जेम्स एंड ज्वैलरी, जूट, कार्पेट, हैंडीक्राफ्ट्स, लेदर, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, ऑयल मील्स, कैश्यू, इंजीनियरिंग व पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, मैरिन प्रॉडक्ट्स और केमिकल्स के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Export, Manufacturing and exports
FIRST PUBLISHED : May 02, 2021, 18:11 IST