होम /न्यूज /व्यवसाय /Railway Knowledge: उतरिये, रिश्तेदारों के यहां 2 दिन रुकिए, फिर ट्रेन पकड़िए, केवल 1 टिकट पर

Railway Knowledge: उतरिये, रिश्तेदारों के यहां 2 दिन रुकिए, फिर ट्रेन पकड़िए, केवल 1 टिकट पर

टिकट बुक कराते समय ही काउंटर पर जर्नी ब्रेक करने की जानकारी देनी होगी.

टिकट बुक कराते समय ही काउंटर पर जर्नी ब्रेक करने की जानकारी देनी होगी.

रेलवे का ब्रेक जर्नी रूल (Railway Break Journey Rules) यात्रियों के लिए काफी स्पेशल है. ऐसे समझिए कि आप ट्रेन से जा रहे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रेलवे नियमों के तहत यात्री को अपनी जर्नी ब्रेक करने का पूरा अधिकार है.
इसकी जानकारी स्‍टेशन प्रबंधक और टीटीई को देना जरूरी होता है.
यह सुविधा राजधानी, शताब्‍दी और जन शताब्‍दी ट्रेनों में यात्रा के दौरान नहीं दी जाएगी.

नई दिल्‍ली. अगर कोई आपसे कहे कि ट्रेन से पटना से दिल्‍ली जाते समय आपको 2 दिन लखनऊ या कानपुर में बिताने हैं और फिर उसी टिकट से आप दिल्‍ली जा सकते हैं तो शायद आप यकीन न करें, लेकिन यह बात सोलह आने सच है. रेलवे की इस कमाल की सुविधा के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. अमूमन जर्नी ब्रेक (Railway Break Journey) करने को लेकर लोगों को यही पता है कि आप जिस स्‍टेशन पर उतर रहे हैं, उससे आगे दोबारा जर्नी शुरू करने के लिए फिर टिकट कराने होंगे.

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों को कई कमाल की सुविधाएं दी हैं, जिसमें से एक है जर्नी ब्रेक करने की सुविधा (Railway Break Journey Rules). रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, अगर कोई यात्री लंबी दूरी का रिजर्वेशन कराता है तो उसे बीच के किसी रेलवे स्‍टेशन पर उतरने और दो दिन के भीतर वापस ट्रेन पकड़कर आगे की यात्रा की पूरी करने की सुविधा मिलती है. हालांकि, इसके लिए कुछ तय प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है लेकिन इस पूरे काम में यात्री को ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं आती है.

ये भी पढ़ें – 1 टिकट पर 8 बार बदलें ट्रेन, किराया भी लगे कम.. तो और क्या चाहिए?

क्‍या है यात्रा का नियम
अगर किसी यात्री का रिजर्वेशन 500 किलोमीटर से ज्‍यादा दूरी का हो तो वह रास्‍ते में किसी स्‍टेशन पर उतरकर 2 दिन के लिए अपनी जर्नी ब्रेक कर सकता है. हालांकि, इस सुविधा का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जबकि यात्रा की शुरुआत से 500 किलोमीटर की दूरी तय कर ली गई हो. अगर आपका टिकट 1,000 किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी का है तो रेलवे आपको बीच रास्‍ते में दो बार अपनी जर्नी ब्रेक करने की सुविधा देता है.

कैसे उठा सकते हैं फायदा
अगर किसी यात्री को अपनी जर्नी बीच रास्‍ते में ब्रेक करनी है और फिर आगे की यात्रा उसी टिकट पर करना चाहता है तो उसे इस बात की जानकारी स्‍टेशन प्रबंधक अथवा टिकट कलेक्‍टर को देनी होगी और उसकी अनुमति लेकर ही अपनी यात्रा ब्रेक कर सकता है. हालांकि, रेलवे नियमों के तहत यात्री को अपनी जर्नी ब्रेक करने का पूरा अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी स्‍टेशन प्रबंधक और टीटीई को देना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें – रेलवे नॉलेज : बिहार से जाना है दिल्‍ली लेकिन टिकट कानपुर तक का है, नो टेंशन! अब चलती ट्रेन में बढ़ा सकते हैं यात्रा की दूरी

इन ट्रेनों में नहीं मिलेगी सुविधा

  • 1- यात्रियों को इस नियम की सुविधा राजधानी, शताब्‍दी और जन शताब्‍दी ट्रेनों में यात्रा के दौरान नहीं दी जाएगी.
  • 2- इस बात भी ध्‍यान रखें कि टिकट पर जो आपका आखिरी स्‍टेशन है, उससे ठीक पहले वाले स्‍टेशन पर आपको जर्नी ब्रेक करने की सुविधा नहीं दी जाएगी.
  • 3- काउंटर पर टिकट बुक कराते समय ही आपको जर्नी ब्रेक करने की जानकारी देनी होगी. टिकट बुक कराने के बाद जर्नी ब्रेक नहीं की जा सकती है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Journey, Passenger trains, Railway Knowledge, Rajdhani Train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें