ट्रेन छूटने के कई कारण हो सकते हैं.
Railway Knowledge : ट्रेन मिस हो जाने के कई कारण हो सकते हैं. कुछ लोग घर से जल्दी नहीं निकलते और ट्रैफिक जाम की वजह से उनकी ट्रेन छूट जाती है. आपके साथ शायद कभी न हुआ हो और हम चाहेंगे कि कभी ऐसा हो भी न. लेकिन फिर भी एक स्वाभाविक प्रश्न तो उठता ही है कि यदि आपके पास कन्फर्म टिकट है और किसी कारण से आपकी ट्रेन छूट जाए (Missed Train with a Confirm Ticket) तो क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में चढ़ा जा सकता है? जी हां, आपको इसका उत्तर पता होना चाहिए.
ऐसी स्थिति में आम तौर पर सबसे पहले दिमाग में एक ही सवाल आता है कि अब मौजूदा टिकट पर ही अगली ट्रेन में सवार हो सकेंगे क्या? या फिर दोबारा से टिकट लेना होगा? यह सवाल हर उस यात्री के मन में रहता है, जिसकी ट्रेन मिस हो जाती है. तो चलिए आपकी इसी दुविधा का निवारण करते हैं.
ट्रेन छूटने पर आप उसी टिकट से अगली ट्रेन में सफर कर पाएंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस श्रेणी का टिकट है. रेलवे का नियम है कि अगर आपने अपनी सीट रिजर्व कराई हुई है, तो आप उसी टिकट पर अगली ट्रेन में सफर नहीं कर सकते. हां, अगर आपके पास जनरल टिकट है तो आप उसी दिन, उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.
साफ है कि ट्रेन छूट जाने पर अगर आप अपनी पहली रिजर्व टिकट से किसी दूसरी ट्रेन में सफर करते हैं और टीटी (TTE) आपको पकड़ लेता है तो आपसे जुर्माना (Without Ticket Fine) भी वसूला जा सकता है. साथ ही रेलवे कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है. अगर आप सफर करना चाहते हैं तो आपको दूसरा रिजर्व टिकट बुक करना होगा.
ले सकते हैं रिफंड
erail.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, जिस ट्रेन से आप सफर करने वाले हैं, अगर वह ट्रेन आपसे छूट (Train Miss) जाती है तो उस स्थिति में आप टिकट का पैसा वापस (Train Ticket Refund) पाने के हकदार हैं. इसके लिए आपको टिकट रिफंड के लिए क्लेम (Train Ticket Refund Claim) करना होगा. रिफंड आपको रेलवे के शर्तों के तहत दिया जाएगा.
ऐसे मिलेगा रिफंड
रिफंड लेने के लिए टिकट कैंसिल नहीं होना चाहिए. इसके लिए आप टीडीआर (TDR) फाइल कर सकते हैं. इसमें आपको यात्रा न करने का कारण भी बताना होगा. चार्ट तैयार हो जाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा. आप चार्टिंग स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे के भीतर ही टीडीआर फाइल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Railway, Railway Knowledge, Train ticket