होम /न्यूज /व्यवसाय /Train Cancelled today: जारी है रेलगाड़ियों के रद्द होने का सिलसिला, आज भी नहीं चलेंगी 325 ट्रेनें

Train Cancelled today: जारी है रेलगाड़ियों के रद्द होने का सिलसिला, आज भी नहीं चलेंगी 325 ट्रेनें

कल भी 372 ट्रेनें कैंसिल हुई थी.

कल भी 372 ट्रेनें कैंसिल हुई थी.

Cancelled Train List 27 Jan 2023 – आज कुंभ एक्‍सप्रेस, लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस, नॉर्थईस्‍ट एक्‍सप्रेस और जनसाधारण एक्‍सप्रे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

14 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है.
20 ट्रेनों को आज रास्‍ता बदलकर चलाया जा रहा है.
ट्रेन स्‍टेटस यात्री ऑनलाइन देख सकते हैं.

नई दिल्‍ली. ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. आज यानी शुक्रवार 27 जनवरी को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 325 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 27 Jan 2023) कर दिया है. कल 372 ट्रेनें निरस्‍त की गई थी. भारतीय रेलवे (Indian Railway) को खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत व निर्माण कार्य के चलते रेलगाड़ियों को रद्द (Train Cancel) करना पड़ता है. नई दिल्‍ली से देश के कई शहरों में जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को आज रद्द किया गया है. सर्दी के मौसम में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार, आज 283 गाड़ियों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. 42 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. 14 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. 20 ट्रेनों को आज उनके निर्धारित रूट की बजाय अन्‍य रास्‍ते से चलाया जा रहा है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-   भारतीय रेलवे का असली बाहुबली, 12,000 हॉर्स पावर का बल, 6 हजार टन वजन लेकर चढ़ जाता है पहाड़

ये ट्रेनें हुई रद्द
01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 01615 कुरुक्षेत्र जंक्शन- जींद, 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04245 प्रयागराज संगम – जौनपुर, 05035 सीवान जंक्शन – गोरखपुर, 12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, 12318 अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल, 12368 विक्रमशिला आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर, 12370 कुंभ एक्‍सप्रेस देहरादून – हावड़ा, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली – जयनगर, 12584 डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, 13258 जनसाधारण एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – दानापुर और 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी शामिल हैं.

ऑनलाइन देखें स्‍टेटस
ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Train Cancel, Train Canceled

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें