कल भी 362 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने देशभर में अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से आज यानी शुक्रवार 3 फरवरी को 342 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 3 february 2023 ) कर दिया है. कल भी 362 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. इतनी ट्रेनों के कैंसिल कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.
भारतीय रेलवे ने कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. आज 309 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 32 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. यानी इन ट्रेनों को सोर्स स्टेशन की बजाय अन्य स्टेशनों से चलाया जा सकता है. रेलवे ने आज 11 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा आज 13 ट्रेनों का का आज रास्ता भी बदला गया है.
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची
आज जो ट्रेनें निरस्त हुई हैं उनमें 01539 पुणे जंक्शन – सतारा, 01615 कुरुक्षेत्र जंक्शन – जींद, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04304 दिल्ली जंक्शन- बरेली, 05035 सीवान जंक्शन – गोरखपुर, 05156 गोरखपुर – छपरा, 2241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12318 साप्ताहिक एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली – जयनगर, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, 2874 झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-हतिया, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – दानापुर, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा और 15622 एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस शामिल हैं.
ऐसे देखें स्टेटस
ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Railways, Train Canceled