होम /न्यूज /व्यवसाय /Train Cancelled today: आज भी नहीं चलेंगी 442 रेलगाड़ियां, घर से ट्रेन स्‍टेटस चेक करके निकलेंगे तो रहेंगे फायदे में

Train Cancelled today: आज भी नहीं चलेंगी 442 रेलगाड़ियां, घर से ट्रेन स्‍टेटस चेक करके निकलेंगे तो रहेंगे फायदे में

कैंसिल ट्रेनों की जानकारी रेलवे वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. (Photo : Shutterstock)

कैंसिल ट्रेनों की जानकारी रेलवे वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. (Photo : Shutterstock)

Cancelled Train List 25 february 2023 – आज यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में रेल यातायात ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. पंजाब आ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें पैसेंजर, मेल और सुपरफास्‍ट गाड़ियां शामिल हैं.
भारतीय रेलवे से संबंधित लगभग हर जानकारी आज ऑनलाइन उपलब्‍ध है.
आज 49 ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट की बजाय अलग रास्‍ते से चलाया जा रहा है.

नई दिल्‍ली. आपको भी अगर आज ट्रेन से कहीं जाना है, तो घर से निकलने से पहले अपनी रेलगाड़ी का स्‍टेटस जरूर चेक कर लें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि रेलवे ने आज, यानी शनिवार 25 फरवरी को 442 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 25 february 2023) कर दिया है. रेल ट्रैक की मरम्‍मत और परिचालन संबंधी कुछ दूसरी वजहों से ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट आने वाली पैसेंजर गाड़ी, नई दिल्‍ली से कानपुर सेंट्रल जाने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, कोलकाता टर्मिनल से अमृतसर आने वाली दुर्गियाना एक्‍सप्रेस, आनंद विहार टर्मिलन से पुरी जाने वाली नंदन कानन एक्‍सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस शा‍मिल हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 388 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. 54 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने आज 26 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. यही नहीं आज आज 49 ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट की बजाय अलग रास्‍ते से चलाया जा रहा है. आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें पैसेंजर, मेल और सुपरफास्‍ट गाड़ियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  3 घंटे में दिल्ली से जयपुर वाया बल्लभगढ़, न गुड़गांव का खपाऊ ट्रैफिक, बचेगा समय और पैसा भी

ऐसे चेक करें स्‍टेटस
भारतीय रेलवे से संबंधित लगभग हर जानकारी आज ऑनलाइन उपलब्‍ध है. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी भी आप रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर पा सकते हैं. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी मिल जाती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Dausa-Sohna Expressway: जयपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई सुपर लग्जरी बस सेवा, मुंबई, लखनऊ और कोटा के लिए भी सर्विस, इतना है किराया

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

गाड़ी रद्द होने पर पैसे वापस
ट्रेन कैंसिल होने पर आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं. जिन यात्रियों ने IRCTC की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया होता है, उन्‍हें टिकट रिफंड अपने आप‍ मिल जाता है. ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड आपके उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा, जिससे टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया गया था. रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर कैंसि‍ल किया जा सकता है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Train Cancel, Train Canceled

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें