होम /न्यूज /व्यवसाय /Train Cancelled today : शताब्‍दी, डबल डेकर सहित 500 ट्रेनें कैंसिल, यूपी-बिहार के यात्रियों पर असर, क्‍या आपकी ट्रेन भी शामिल

Train Cancelled today : शताब्‍दी, डबल डेकर सहित 500 ट्रेनें कैंसिल, यूपी-बिहार के यात्रियों पर असर, क्‍या आपकी ट्रेन भी शामिल

खराब मौसम और मरम्‍मत कार्यों के चलते ट्रेनें रद्द हुई हैंं. (फोटो : Shutterstock)

खराब मौसम और मरम्‍मत कार्यों के चलते ट्रेनें रद्द हुई हैंं. (फोटो : Shutterstock)

Cancelled Train List 9 february 2023 – नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल जाने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रिशैड्यूल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या आज बढ़कर 23 हो गई है.
32 ट्रेनों का आज रास्‍ता भी बदला गया है.
ट्रेन कैंसिल होने पर यात्री को रिफंड मिलता है.

नई दिल्‍ली. अगर आप भी आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जरूर जांच लें. यह काम करने के बाद ही रेलवे स्‍टेशन के लिए घर से निकलें. हम आपको ये राय इसलिए दे रहे हैं क्‍योंकि आज गुरुवार 9 फरवरी को रेलवे ने 512 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 9 february 2023 ) कर दिया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें मेल, पेसेंजर और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

रेलवे के मुताबिक, आज 459 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 53 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से निरस्‍त किया गया है. रिशैड्यूल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या भी आज बढ़कर 23 हो गई हैं. इसके अलावा 32 ट्रेनों का आज रास्‍ता भी बदला गया है और इन्‍हें इनके निर्धारित रूट के बजाय अन्‍य रूट्स चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : कभी सोचा है, हजारों पैसेंजर से भरी चलती ट्रेन में अगर सो जाए ड्राइवर, तो नॉन स्टॉप भागेगी ट्रेन या होगा क्या?

ऑनलाइन चेक करें स्‍टेटस
कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : क्‍या होता है विकल्‍प रिजर्वेशन, किसको मिलता है फायदा और कैसे उठा सकते हैं लाभ?

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

गाड़ी रद्द होने पर पैसे वापस
ट्रेन कैंसिल होने पर आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं. जिन यात्रियों ने IRCTC की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया होता है, उन्‍हें टिकट रिफंड अपने आप‍ मिल जाता है. ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड आपके उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा, जिससे टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया गया था. रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर कैंसि‍ल किया जा सकता है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Train Cancel, Train cancellation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें