इस फीचर का उठाएं फायदा
नई दिल्ली. ट्रेन (Train) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा दी है. इसके जरिए अब आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलेगी. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Raiways) ने चार्ट ऑनलाइन देखने की सर्विस शुरू की है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ट्रेन के बर्थ का स्टेटस देखा जा सकता है. पारदर्शिता बढ़ावा देते हुए रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट http://irctc.co.in/online-charts पर यात्रियों के लिए अब उपलब्ध है. यात्री खाली सीटों को इस वेबसाइट से चेक करके उन्हें TTE द्वारा बुक कर सकते है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट देखने की सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध
ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट की सुविधा सभी ट्रेनों के लिए उपलब्ध है. ट्रेन के यात्रा शुरू करने के स्टेशन से लेकर बीच में पड़ने वाले स्टेशनों के बीच खाली बर्थ की पूरी जानकारी उपलब्ध है. यह सुविधा मोबाइल और वेब दोनों पर उपलब्ध है. रेलवे की वेबसाइट सीटों का पूरा लेआउट दिखाएगी. अलग-अलग रंगों से बुक का गई बर्थ, खाली बर्थ और आंशिक रूप से बुक बर्थ दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: हाइवे पर शुरू कर सकते हैं नए जमाने के बिजनेस, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी इसकी पूरी जानकारी
रेलवे के इस फीचर में क्लास और कोच के आधार पर खाली बर्थ की जानकारी मिलेगी. इसके जरिए वेटिंग यात्री ऑनलाइन जान पाएंगे कि किस कोच में कौन सी सीट खाली है. खाली सीट की जानकारी के साथ वे टीटीई के पास जाकर सीट आवंटित करवा सकते हैं. नए फीचर की मदद से चार्ट तैयार होने के बाद चलती ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर अपडेट होती रहेगी. नया ऑप्शन ऑनलाइन चार्ट जैसा है, जिस पर क्लिक कर और ट्रेन नंबर डालकर आप उस ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी पा सकेंगे. रेलवे के इस कदम से जहां एक ओर पारदर्शिता बढ़ेगी. वहीं, दूसरी ओर यात्रियों को उनका अधिकार मिल सकेगा.
पारदर्शिता को बढावा देते हुए रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट https://t.co/Ed3YLXUd9C पर यात्रियों के लिये अब उपलब्ध है।
यात्री खाली सीटों को इस वेबसाइट से चेक करके उन्हें TTE द्वारा बुक कर सकते है।
📽More Videos: https://t.co/VvY71SlPSN pic.twitter.com/G23HQRbwja
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 28, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Irctc, Railway, Train, Train ticket