होम /न्यूज /व्यवसाय /खुशखबरी, अब हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी नई दिल्‍ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए टाइम टेबल और किराया

खुशखबरी, अब हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी नई दिल्‍ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए टाइम टेबल और किराया

दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की शुरुआत 18 फरवरी, 2019 से हुई थी.

दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की शुरुआत 18 फरवरी, 2019 से हुई थी.

Vande Bharat Delhi to Varanasi: नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब हफ्ते में 5 की जगह 6 दिन चलेग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी
दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में लेती है 8 घंटे का समय
यह सबसे लोकप्रिय वंदे भारत ट्रेनों में से एक है

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत (Vande Bharat Delhi To Varanasi) एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में केवल 5 दिन चल रही थी. बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की शुरुआत 18 फरवरी, 2019 से हुई थी.

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन को 20 मार्च से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने का फैसला लिया है. उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार वाराणसी-नई दिल्ली (गाड़ी संख्या 22436/22435) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अभी रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब इसे सोमवार को भी चलाया जाएगा. सप्ताह में केवल गुरुवार को यह गाड़ी नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें- अनोखा है गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन का टी-स्‍टॉल, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, खासियत जान आप भी कहेंगे-वाह!

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

नए रैक में मिलेंगी ये सुविधाएं
दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के नए रैक में ऑन-बोर्ड वाई-फाई इनफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान भीतरी सज्‍जा, बायो-वैक्‍यूम शौचालय, डिफ्यूज्‍ड एलईडी लाईटें, प्रत्‍येक सीट के नीचे चार्जिंग प्‍वॉइंट, हीट वेंटिलेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.

टाइम टेबल
नई दिल्‍ली और वाराणसी की दूर वंदे भारत ट्रेन बस 8 घंटे में ही तय कर देती है. 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होती है और दिन में 2 बजे वाराणसी पहुंच जाती है. इसी तरह 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन दिन में 3 बजे वाराणसी से रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाती है. दिल्ली और वाराणसी के बीच यह ट्रेन केवल प्रयागराज और कानपुर में ही रुकती है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: पांच तख्तों के दर्शन कराएगा रेलवे, 5 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये मिलेंगी सुविधाएं

किराया
वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस के चेयर कार का किराया 1750 रुपये है. इसमें बेस फेयर 1288 रुपये, कैटरिंग चार्ज 308 रुपये, टैक्‍स 69 रुपये, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये और सुपरफास्‍ट चार्ज 45 रुपये शामिल है. अगर आप ट्रेन में भोजन नहीं करना चाहते हैं तो आपको कैटरिंग चार्ज नहीं देने होंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें