आईआरसीटीसी (IRCTC) टूर पैकेज
नई दिल्ली. भारत में घूमने की कई जगह है जिसको देखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) लगातार ट्रेनों और हवाई जहाज के माध्यम से देश के अलग अलग हिस्सों में मौजूद पर्यटक स्थलों के टूर का पैकेज लॉन्च करता रहता है. आईआरसीटीसी ने आपके बजट के हिसाब से पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में घुमने का मौका मिलेगा. इस शानदार पैकेज के तहत यात्रियों को असम और मेघालय भी जाने का मौका मिलेगा. इस टूर की अवधि 8 दिन और 7 रात है. अगर आप भी कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं तो इस हवाई पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस हवाई पैकेज टूर के माध्यम से आप नार्थ ईस्ट के शानदार इलाकों की सैर कर सकते हैं.
इस दौरान आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग और मॉलिंनॉन्ग की डेस्टिनेशन कवर करते हुए नार्थ ईस्ट के इतिहास, संस्कृति और प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे.
जानें कितने रुपये होंगे खर्च
अगर आप अकेले यात्रा करने जा रहे हैं, तो पैकेज की कीमत 63,600 रुपये होगी. दो लोगों के लिए, प्रति व्यक्ति किराया लगभग 1,2000 रुपये कम हो जाएगा और प्रत्येक की लागत 51,800 रुपये होगी. अगर तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो पैकेज का खर्च प्रति व्यक्ति केवल 49,100 रुपये होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 41,700 रुपये लिए जाएंगे.
मिलेंगी ये सुविधाएं
पैकेज में होटल में ठहरने, फ्लाइट टिकट, खाने पीने की कई सुविधाएं शामिल होंगी. नाश्ता और रात का खाना आईआरसीटीसी द्वारा दिया जाएगा. यदि आप लंच भी करना चाहते हैं, तो आपको अपनी व्यवस्था करनी होगी.
जानें कहां से शुरू होगा सफर
यह टूर मुंबई से शुरू होगा और पहला डेस्टिनेशन गुवाहाटी होगा. जिसके तहत आप स्पाइसजेट की उड़ान से यात्रा करेंगे और अंत में गुवाहाटी से वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे.
कब मिलेगा घुमने का मौका
यात्रा 5 मार्च को मुंबई हवाई अड्डे से शुरू होगी और 12 मार्च को उसी स्थान पर समाप्त होगी. 8 दिनों तक चलने वाले इस टूर में यात्री पूर्वोत्तर की अच्छी तरह से यात्रा कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railways, Irctc, Shimla Tourism