नई दिल्ली. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के जरिए तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. तत्काल टिकट बुक करने की जरूरत उन लोगों को पड़ती है, जिन्हें इमरेजेंसी में यात्रा करनी पड़ती है या फिर रेलवे टिकट बुक करने में देरी की वजह से रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. इसलिए यात्रियों को मजबूरी में तत्काल का ऑपशन चुनना पड़ता है. लेकिन, तत्काल में टिकट बुक करने का मतलब यह भी नहीं है कि आप को रिजर्वेशन मिल ही जाएगा.
बहुत बार ऐसा भी होता है कि तत्काल टिकट बुक करने पर भी रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. AC क्लास के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 10:00 बजे शुरू होता है. नॉन-एसी यानी स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाती है. आज हम आपको ऐसी तरकीब बता रहे हैं जिसे अपनाने पर तत्काल ऑपशन से टिकट बुक करने पर कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- SBI के ATM को करना है ब्लॉक तो बैंक जाने की नहीं जरूरत, एक कॉल से होगा काम
बनाएं मास्टर लिस्ट
अगर आपको भी तत्काल टिकट बुक करनी है तो आपको तत्काल बुकिंग का समय शुरू होने से पहले ही मास्टर लिस्ट बना लेनी चाहिए. मास्टर लिस्ट आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करके बना सकते हैं. मास्टर लिस्ट में आपको ट्रैवल लिस्ट बनानी होती है. इसमें आपको यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है. अगर आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज कर लेंगे तो टिकट बुकिंग शुरू होने पर आपको इन जानकारियों को दर्ज करने में समय नष्ट नहीं करना होगा. आपको बुकिंग शुरू होने के बाद सीधा मास्टर लिस्ट का चयन करना होगा. वहीं पर ही ट्रैवल लिस्ट होगी, जो आपने भरी है. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
ऐसे करें मास्टर लिस्ट का उपयोग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Irctc, Train ticket