अब ऋषिकेश-जम्मू तवी के बीच दौड़ेगी ट्रेन
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. देवभूमि उत्तराखंड के विश्वस्तरीय स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के बीच ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने 11 जनवरी 2021 से इसस ट्रेन का संचालान शुरू किया है. रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. सोमवार को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर जम्मू तवी योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंची थी. केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है.
रेलवे मंत्रालय ने किया ट्वीट
रेल मंत्री पीयूष गोयल और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं हेतु, आधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से जम्मूतवी के लिये कल ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया. यह ट्रेन देवभूमि उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियों में तेजी लायेगी.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आज फिर सस्ता हो गया सोना, चेक करें लेटेस्ट रेट्स, जानें कितने गिरे भाव
भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं हेतु, आधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से जम्मूतवी के लिये कल ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया।
यह ट्रेन देवभूमि उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियों में तेजी लायेगी। pic.twitter.com/1JzpKFmnL9
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 12, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian Railways