ल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने VIKALP का नाम दिया है.
VIKALP train scheme : लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट (Train Ticket) मिलना आसान काम नहीं है. त्योहारों पर, खासकर होली, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर तो टिकट मिलना टेढ़ी खीर है. यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन (Indian Railway Reservation) के तरीकों में काफी बदलाव किया है, ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. ज्यादा कन्फर्म टिकट देने के लिए अब रेलवे आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस को भी अपना रहा है. कन्फर्म टिकट पाने का एक तरीका और भी है. वह है विकल्प योजना (Indian Railway VIKALP Scheme). इस योजना को अपनाकर यात्री टिकट बुक करते समय यात्रा के लिए कई ट्रेनों का चुनाव एक साथ कर सकता है. जिस भी ट्रेन में सीट खाली होगी, उसे उसी में यात्रा का मौका मिल जाएगा.
टिकट बुकिंग से संबंधित रेलवे के नियमों और विकल्पों की जानकारी हर रेल यात्री को होनी चाहिए. जानकारी होने पर उसे न तो टिकट लेने में दिक्कत होगी और न ही यात्रा के दौरान उसे किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे यात्रा तिथि से 120 दिन पहले टिकट बुक कराने की इजाजत देता है. इसी तरह अचानक कहीं जाना पड़ जाए तो यात्री तत्काल सुविधा का फायदा उठाकर यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकता है.
कैसे चुनें VIKALP स्कीम
अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने VIKALP का नाम दिया है. रेलवे इस स्कीम के जरिए यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश करता है. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. जब आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपको VIKALP ऑप्शन अपने आप सुझाया जाएगा. इस ऑप्शन में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला है, उसके अलावा उस रूट की दूसरी ट्रेनों को भी सेलेक्ट करने को कहा जाता है. विकल्प योजना के अंतर्गत रेलयात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते समय इसका चयन कर सकते हैं. यदि किसी भी वैकल्पिक रेलगाड़ी में कोई सीट या बर्थ उपलब्ध होती है तो उनके द्वारा चुनी गई किसी भी रेलगाड़ी में स्वतः ही सीट/बर्थ आवंटित हो जाएगी. इस विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक कर सकते हैं.
7 ट्रेनें कर सकते हैं सेलेक्ट
VIKALP स्कीम के तहत आप 7 ट्रेनों को चुन सकते हैं. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए. अगर आपने VIKALP स्कीम को चुना है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सौ फीसदी कंफर्म टिकट मिल जाएगी. यह आपके द्वारा चुनी गई ट्रेनों में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है कि आपको कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं. लेकिन यह विकल्प चुनकर आप कंफर्म टिकट मिलने की संभावना को जरूर बढ़ा लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Railway, Railway Knowledge, Train ticket