नई दिल्ली. भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनें चलाने जा रही है. दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें (New Special Train) चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे ने देश के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए कई ट्रेनें चलाई हैं. खास बात है कि ये 110 स्पेशल ट्रेन त्योहारी सीजन के दौरान 668 ट्रिप लगाएंगी.
रेल मंत्रालय के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किया है. भारतीय रेलवे इस साल दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक 110 स्पेशल ट्रेनों के 668 फेरे लगाएगा. त्योहारी भीड़ के दौरान बर्थ की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कोचों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है.
Indian Railways is running nearly 668 festival special services to ensure smooth and comfortable travel to the passengers, during the festive season. Special Trains have been planned to connect major destinations across the country on railway sectors.https://t.co/mmWp4PJPYK pic.twitter.com/8bI3J6jlwx
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 27, 2021
यहां चेक करें पूरी लिस्ट…
NR – 26 ट्रेनें और 312 ट्रिप
NCR – 4 ट्रेनें और 26 ट्रिप
NER – 4 ट्रेनें और 24 ट्रिप
NWR – 4 ट्रेनें और 4 ट्रिप
ER – 6 ट्रेनें और 44 ट्रिप
ECR – 6 ट्रेनें और 12 ट्रिप
ECOR – 8 ट्रेनें और 24 ट्रिप
SR – 6 ट्रेनें और 12 ट्रिप
SER – 8 ट्रेनें और 46 ट्रिप
SWR – 2 ट्रेनें और 10 ट्रिप
CR – 6 ट्रेनें और 26 ट्रिप
WR – 18 ट्रेनें और 102 ट्रिप
WCR – 12 ट्रेनें और 26 ट्रिप
सबसे ज्यादा 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रहा है, उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगाएंगी. त्योहारों में स्टेशनों पर भीड़ न लगे इसके लिए अनरिजर्व्ड डिब्बों में यात्रियों को लाइन में व्यवस्थित करने के लिए आरपीएफ के कर्मचारी नजर रखेंगे. वे यात्रियों को लाइन में लगाने का काम भी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railways, New train, Special Train