नई दिल्ली. भारत के आठ प्रमुख उद्योगों ने मई 2022 में 18.01 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. इसी साल अप्रैल में यह आंकड़ा 9.3% था. पिछले साल मई में यह आंकड़ा 16.4 फीसदी थी. ग्रोथ में सीमेंट, कोयला, उर्वरक और बिजली उद्योगों के मजबूत प्रदर्शन का बड़ा योगदान है. आठ कोर इंडस्ट्री का कम्बाइन्ड इंडेक्स मई 2022 में 148.1 पर पहुंच गया है. सरकार ने आज 8 कोर इंडस्ट्री के आंकड़े जारी कर दिए.
आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2022 में कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली के आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के उत्पादन में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. मई में कोयला, कच्चा तेल, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और बिजली का उत्पादन क्रमश: 25.1 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत, 16.7 प्रतिशत, 22.8 प्रतिशत, 26.3 प्रतिशत और 22 प्रतिशत बढ़ा.
यह भी पढ़ें- RBI रिपोर्ट में दावा- रिकवरी की राह पर भारत की अर्थव्यवस्था, महंगाई की चिंताएं बरकरार
गैस और स्टील की ग्रोथ घटी
प्राकृतिक गैस और स्टील के उत्पादन में वृद्धि दर घट गई. मई 2021 में क्रमशः 20.1 प्रतिशत और 55.2 प्रतिशत की तुलना में इस महीने में 7 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की गिरावट आई. कुल आंकड़ों के लिहाज से, अप्रैल-मई 2022-23 के दौरान, इन आठ क्षेत्रों का उत्पादन अप्रैल-मई 2021-22 के दौरान 36.3 प्रतिशत की तुलना में घटकर 13. 6 प्रतिशत रह गया.
कच्चा तेल का उत्पादन भी बढ़ा
साल-दर-साल आधार पर मई में कच्चे तेल का उत्पादन 4.6% बढ़ा. कुल उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अप्रैल से मई 2022-23 तक 1.8% बढ़ गया. एक साल पहले इसी महीने की तुलना में मई 2022 के दौरान देश में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 7% की वृद्धि देखी गई. अप्रैल से मई 2022-23 तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.7% बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- RBI गवर्नर शक्तिकान्त दास ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर 9वीं बार आगाह किया, कहा- यह एक स्पष्ट खतरा है
आज रिजर्व बैंक ने भी अपनी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट (Financial Stability Report) जारी की. आरबीआई ने कहा है कि भारतीय की अर्थव्यवस्था रिकवरी की राह पर है, लेकिन महंगाई का दबाव बना हुआ है. बाहरी फैक्टर्स और जिओपॉलिटिकल जोखिमों पर करीब से नजर रखने की जरूरत है. केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था पर वैश्विक स्थितियों का असर दिख रहा है, लेकिन यह रिकवरी की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Economic growth, GDP growth, India growth