नई दिल्ली. इस साल यानी 2020-21 के दौरान देश में अनाज का उत्पादन (Foodgrain Production) करीब 2 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. 303.34 मिलियन टन चावल, गेहूं, दाल और अन्य अनाज का यह उत्पादन अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर होगा. पिछले साल अच्छे मॉनसून की वजह से अनाज के उत्पादन में यह इजाफा देखने को मिल रहा है. कृषि मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. फसलों का साल जुलाई से जून महीने तक के लिए होता है.
2019-20 के दौरान देश में अनाज का कुल उत्पादन 297.6 मिलियन टन रहा था. इसमें गेहूं, चावल, दाल और मोटा अनाज शामिल है. दूसरे एडवांस अनुमान के बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्रालय ने कहा 2020-21 में अनाज का कुल उत्पादन करीब 303.34 मिलियन टन के आसपास रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका! आज फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, 3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा, जानें नए रेट
गेहूं-चावल का उत्पादन बढ़ा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बताया कि किसानों और वैज्ञानिकों की मेहनत से यह संभव हो सकता है. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए पहल किया था. आंकड़ों के मुताबिक, 2020-21 में चावल का उत्पादन 120.32 मिलियन टन का अनुमान है. पिछले साल यह 118.87 मिलियन टन पर था.
गेहूं के उत्पादन का अनुमान 109.24 मिलियन टन पर है. 2019-20 में यह 108.86 मिलियन टन पर था. जबकि, पिछले साल की तुलना में इस साल मोटे अनाजों का उत्पादन 47.75 मिलियन टन से बढ़कर 49.36 मिलियन टन पर पहुंच गया है. 2019-20 में दाल का उत्पादन 23.03 मिलियन टन था. इस साल का अनुमान 24.42 मिलियन टन का है.
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp से कर सकेंगे SIP, इंडेक्स फंड समेत कई में निवेश, इस नंबर पर करना होगा मैसेज
इन फसलों की भी रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान
गैर-अनाज की श्रेणी की बात करे तो ऑयलसीड्स के उत्पादन का अनुमान 37.31 मिलियन टन का है. पिछले साल यह 33.22 मिलियन टन पर था. गन्ने का उत्पादन पिछले साल के 370.50 मिलियन टन से बढ़कर 397.66 मिलियन टन रहने का अनुमान है. 2019-20 में कॉटन का उत्पादन 36.07 मिलियन बेल्स यानी प्रति बेल्स 170 किलो का उत्पादन हुआ था. इस साल यह बढ़कर 36.54 मिलियन बेल्स तक होने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Crop, Notified crops