इंडिगो का कहना है कि सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार ही उसने यह कदम उठाया है.
नई दिल्ली. कोविड-19 और ओमिक्रॉन (Covid-19 / Omicron) के बढ़ते मामलों का असर फिर नागरिक विमानन सेक्टर (Aviation Sector) पर दिखना शुरू हो गया है. इस कड़ी में इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo airlines) ने पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानों की संख्या घटा दी है. इंडिगो के अगले तीन महीने तक इन रूट्स पर अपनी फ्लाइट संख्या सीमित (Daily Flights) कर देने से पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही हवाई किराया (Air Fare) बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.
इंडिगो ने अपनी फ्लाइट संख्या सीमित करने का के पीछे कारण सरकार की गाइडलाइन्स को बताया है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए घोषणा की थी कि नई दिल्ली (New Delhi) और मुंबई (Mumbai) के लिए राज्य से अब सप्ताह में दो दिन ही फ्लाइट्स का आवागमन होगा.
इंडिगो के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर और बगडोगरा से अब दिल्ली व मुंबई के लिए सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार तथा शुक्रवार को ही फ्लाइट्स उपलब्ध रहेंगी. अगले तीन महीनों तक इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स को यहां से सीमित किया है. इंडिगो के अपनी फ्लाइट संख्या कम कर देने से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही इस रूट पर फ्लाइट संख्या कम होने से भविष्य में हवाई किराये में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं.
इंडिगो ने कहा है कंपनी प्रभावित पैसेंजर्स को फ्लाट्स कैंसिल होने की सूचना दे रही है. जिन पैसेंजर्स ने टिकट बुक कराई है और उनकी फ्लाइट कैंसिल हुई है, वो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर रिफंड ले सकते हैं या दूसरी फ्लाइट चुन सकते हैं. इसके लिए पैसेंजर्स को इंडिगो वेबसाइट www.goindigo.in पर जाकर “Plan B” पर क्लिक करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Domestic aviation sector, Indigo Airlines, Kolkata Darbhanga Indigo Flight