नई दिल्ली . इंडिगो ने पीटर एल्बर्स को अपना नया सीईओ घोषित किया है. वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता सितंबर में रियायर होंगे. 71 वर्षीय दत्ता को जनवरी 2019 में इंडिगो के शीर्ष पर नियुक्त किया गया था. एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी में एय़रलाइन तो मार्गदर्शन देने के बाद 30 सितंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है.
इस एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड ने रेगुलेटरी एप्रूवल के तहत अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पीटर एल्बर्स को नियुक्त किया है. बयान में कहा गया है कि एल्बर्स, जिन्होंने केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के सीईओ के रूप में काम किया है, इंडिगों में 1 अक्टूबर, 2022 को या उससे पहले” शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर जल्द भरेगी उड़ान, एयरलाइन को मिला कोड
केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के सीईओ रह चुके हैं पीटर एल्बर्स
इस एयरलाइन की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड ने रेगुलेटरी एप्रूवल के तहत अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पीटर एल्बर्स को नियुक्त किया है. बयान में कहा गया है कि एल्बर्स, जिन्होंने केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के सीईओ के रूप में काम किया है, इंडिगों में 1 अक्टूबर, 2022 को या उससे पहले” शामिल होंगे. 52 वर्षीय एल्बर्स एयर फ्रांस – केएलएम समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं.
“कंपनी अच्छे हाथों में”
दत्ता ने पद छोड़ने के अपने फैसले पर कहा कि एल्बर्स के नेतृत्व में कंपनी अच्छे हाथों में रहगी. इंडिगो के कर्मचारियों के लिए भविष्य “सुरक्षित और उज्ज्वल” है. इंडिगो के प्रबंध निदेशक एवं सह-प्रवर्तक राहुल भाटिया ने कहा, ‘हम सीईओ के तौर पर पीटर एल्बर्स की नियुक्ति की घोषणा करने पर बेहद उत्साहित है. हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कंपनी वृद्धि के इस अवसर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airline, Airline News, Indigo, Indigo Airlines