दिल्ली-मंगलुरु रूट पर IndiGo की फ्लाइट शुरू
नई दिल्ली. हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कर्नाटक के मंगलुरु से देश की राजधानी नई दिल्ली का सफर आसान हो गया है. देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) की मंगलुरु से नई दिल्ली के लिए दैनिक फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है.
एयरलाइन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली-मंगलुरु रूट पर उसकी फ्लाइट शुक्रवार से शुरू हो गई है. मंगलुरु से दिल्ली की इस पहली फ्लाइट में 147 यात्रियों ने सफर किया. यह फ्लाइट प्रतिदिन नई दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. वहीं मंगलुरु से दिल्ली के लिए शाम 6 बजकर 35 मिनट पर फ्लाइट रवाना होगी.
ये भी पढ़ें- ट्रेन से भी सस्ता हवाई जहाज का टिकट! आ गया धमाकेदार ऑफर, कंपनी बोली- पहले आओ-पहले पाओ
इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा कि मंगलुरु से कोलकाता की उसकी फ्लाइट एयरपोर्ट पर जारी मरम्मत कार्यों की वजह से सिर्फ रविवार को ही संचालित होगी.
इंडिगो दुनिया की टॉप-20 समयपाबंद एयरलाइंस की सूची में
गौरतलब है कि इंडिगो और सार्वजनिक क्षेत्र के कोयंबटूर एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर टॉप-20 समयपाबंद एयरलाइन और एयरपोर्ट्स में शामिल किया गया है. एविएशन सेक्टर की कंपनी ओएजी की रिपोर्ट के अनुसार, समय की पाबंदी के लिहाज से 2022 में इंडिगो 15वें स्थान पर है, जबकि कोयंबटूर एयरपोर्ट को 13वां स्थान मिला. वैश्विक स्तर पर 2022 में 20 सबसे अधिक समय पाबंद एयरलाइंस में इंडिगो 15वें स्थान पर है. एयरलाइन को 2019 में 54वां स्थान मिला था. इस सूची में टॉप पर गरुड़ इंडोनेशिया है, जिसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर सफेयर और यूरोविंग्स हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indigo, Indigo Airlines