होम /न्यूज /व्यवसाय /इंडिगो की सफाई- दिल्‍ली-गुवाहाटी फ्लाइट में उल्‍टी करने वाले यात्री ने नहीं पी थी शराब, तबियत थी खराब

इंडिगो की सफाई- दिल्‍ली-गुवाहाटी फ्लाइट में उल्‍टी करने वाले यात्री ने नहीं पी थी शराब, तबियत थी खराब

इंडिगो की फ्लाइट के एश्‍ले एरिया में उल्‍टी साफ करती क्रू सदस्‍य.

इंडिगो की फ्लाइट के एश्‍ले एरिया में उल्‍टी साफ करती क्रू सदस्‍य.

बीच आसमान में उड़ते विमान में यात्रियों की एक से एक घटनाएं सामने आ रही हैं. हालिया मामला 26 मार्च का है, जब इंडिगो के ए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इंडिगो ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह गलत हैं.
दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में तबियत खराब होने की वजह से यात्री ने कॉरिडोर में उल्‍टी कर दी थी.
बाद में उसने दवाई भी ली और पूरी यात्रा के दौरान वह यात्री सोता रहा.

नई दिल्‍ली. आजकल उड़ते विमान में यात्रियों के एक से एक कारनामे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालिया मामला गुवाहाटी-दिल्‍ली फ्लाइट (Guwahati-Delhi Flight) का है, जिसमें एक यात्री ने उड़ते विमान के कॉरिडोर में उल्‍टी कर दी. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और लोग यात्री के नशे में होने के कयास लगाने लगे. हालांकि, इंडिगो (IndiGo) इस पूरे मामले पर बयान जारी कर सफाई दी है और उल्‍टी करने वाले यात्री का बचाव किया है.

इंडिगो ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह गलत हैं. 26 मार्च को गुवाहाटी से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट संख्‍या 6E762 में तबियत खराब होने की वजह से यात्री ने कॉरिडोर में उल्‍टी कर दी थी. बाद में उसने दवाई भी ली और पूरी यात्रा के दौरान वह यात्री सोता रहा. एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे यात्री के शराब पीने के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

क्‍या है तस्‍वीरों में
गुवाहाटी-दिल्‍ली फ्लाइट में ही सफर कर रहे एक अन्‍य यात्री ने इस पूरी घटना की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं. इसमें दिख रहा है कि फ्लाइट की क्रू मेंबर हाथों में ग्‍लव्‍ज और चेहरे पर मास्‍क पहनकर उस जगह को साफ कर रही है, जहां यात्री ने उल्‍टी की थी. क्रू सदस्‍य स्‍प्रे और टिशू पेपर की मदद से प्‍लेन के कॉरिडोर की सफाई कर रही है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कमेंट की बाढ़ आ गई.

सोशल मीडिया पर महिला क्रू की सराहना
घटना की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सहयात्री ने लिखा, विमान के एश्‍ले एरिया और टॉयलेट के आसपास उल्‍टी की वजह से गंदगी फैल गई थी. क्रू मेंबर श्‍वेता ने इस पूरी गंदगी को साफ किया और बाकी सभी क्रू सदस्‍य परिस्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में लगीं थी. नारी शक्ति को सलाम.

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
उड़ते विमान में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. बीते साल एयर इंडिया की न्‍यूयॉर्क-दिल्‍ली फ्लाइट (New York-Delhi Air India flight) में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. तब शराब के नशे में एक यात्री ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एयरलाइन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. हालांकि, बाद में आरोपी यात्री को 6 हफ्ते तक हिरासत में रखा गया था.

Tags: Business news in hindi, Flight, Flight Passenger, Indigo, Indigo Airlines

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें