इंडिगो समर सेल: 999 रुपये में करें हवाई सफर, ऐसे बुक करें सस्ता टिकट

इंडिगो समर सेल के तहत घरेलू टिकट की शुरुआत महज 999 रुपये जबकि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 3,499 रुपये से टिकट की शुरुआत हो रही है. जानें किस रूट पर कितने में मिल रहे हैं टिकट और कब तक बुक कर सकते हैं टिकट.
इंडिगो समर सेल के तहत घरेलू टिकट की शुरुआत महज 999 रुपये जबकि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 3,499 रुपये से टिकट की शुरुआत हो रही है. जानें किस रूट पर कितने में मिल रहे हैं टिकट और कब तक बुक कर सकते हैं टिकट.
- News18Hindi
- Last Updated: June 11, 2019, 2:45 PM IST
लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए समर सेल (Summer Sale) की घोषणा की है. इंडिगो समर सेल (Indigo Summer Sale) के तहत घरेलू टिकट की शुरुआत महज 999 रुपये जबकि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 3,499 रुपये से टिकट की शुरुआत हो रही है. सेल मंगलवार यानी 11 जून से शुरू हो गई है और 14 जून, शुक्रवार तक चलेगी.
10 लाख टिकटों की होगी बिक्री
इंडिगो समर सेल में अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको 26 जून से 28 सितंबर, 2019 के बीच यात्रा करनी होगी. कंपनी इस ऑफर में करीब 10 लाख सीटों के लिए टिकट की बिक्री करेगी.
ये भी पढ़ें: अब बैंक जीरो बैलेंस खाताधारकों को फ्री देगा ये सुविधाएं: RBIऑफर के तहत कैशबैक भी
इस ऑफर के तहत, इंडिगो इंडसइंड बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये टिकट खरीदने पर 20 फीसदी तक या 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर कर रही है. इस कैशबैक को पाने के लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन वैल्यू 4,000 रुपये रखी गई है.
अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये टिकट खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी (1,000 रुपये तक) कैशबैक मिलेगा. यहां मिनिमम ट्रांजैक्शन की लिमिट 6,000 रुपये है. जो ग्राहक टिकट खरीदने के लिए मोबिक्विक मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करेंगे उन्हें 15 फीसदी (800 रुपये तक) कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
टिकट की कीमत
इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से अहमदाबाद बीच के टिकट की शुरुआती कीमत 1,799 रुपये होगी जबकि दिल्ली से भोपाल के बीच टिकट की कीमत 2,399 रुपये होगी. वहीं दिल्ली से बेंगलुरु के टिकट की कीमत 2799 रुपये होगी. सेल के चलते दिल्ली से अबू धाबी की टिकट 6799 रुपये में मिल रही है.
ये भी पढ़ें: बैंकों से कम ब्याज पर बिना गारंटी मिल जाएगा लोन, जानें कैसे
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
10 लाख टिकटों की होगी बिक्री
इंडिगो समर सेल में अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको 26 जून से 28 सितंबर, 2019 के बीच यात्रा करनी होगी. कंपनी इस ऑफर में करीब 10 लाख सीटों के लिए टिकट की बिक्री करेगी.
ये भी पढ़ें: अब बैंक जीरो बैलेंस खाताधारकों को फ्री देगा ये सुविधाएं: RBIऑफर के तहत कैशबैक भी
इस ऑफर के तहत, इंडिगो इंडसइंड बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये टिकट खरीदने पर 20 फीसदी तक या 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर कर रही है. इस कैशबैक को पाने के लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन वैल्यू 4,000 रुपये रखी गई है.
🌞 Come and say hello to our 4-days’ sale for the summer with domestic flights starting at INR999* and international flights starting at INR3499*. Beat the heat with our exclusive fares 🏖 as they won’t last forever.https://t.co/XQjun7uSrI pic.twitter.com/1kSssHqZlt
— IndiGo (@IndiGo6E) June 11, 2019
अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये टिकट खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी (1,000 रुपये तक) कैशबैक मिलेगा. यहां मिनिमम ट्रांजैक्शन की लिमिट 6,000 रुपये है. जो ग्राहक टिकट खरीदने के लिए मोबिक्विक मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करेंगे उन्हें 15 फीसदी (800 रुपये तक) कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
टिकट की कीमत
इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से अहमदाबाद बीच के टिकट की शुरुआती कीमत 1,799 रुपये होगी जबकि दिल्ली से भोपाल के बीच टिकट की कीमत 2,399 रुपये होगी. वहीं दिल्ली से बेंगलुरु के टिकट की कीमत 2799 रुपये होगी. सेल के चलते दिल्ली से अबू धाबी की टिकट 6799 रुपये में मिल रही है.
ये भी पढ़ें: बैंकों से कम ब्याज पर बिना गारंटी मिल जाएगा लोन, जानें कैसे
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स